18 कैरेट सोने वाली जर्सी पहनेगी क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम, इस दिन देखा जाएगा मुकाबला

West Indies Champions to wear Gold Embroidered Jersey: WCL 2025 में क्रिस गेल, डीजे ब्रावो और पोलार्ड जैसे दिग्गजों से सजी वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. इस गोल्ड एम्ब्रॉयडर्ड जर्सी में असली सोने का इस्तेमाल किया गया है, जो लग्जरी और खेल का शानदार मेल है.

By Anant Narayan Shukla | July 19, 2025 9:39 AM
an image

West Indies Champions to wear Gold Embroidered Jersey: क्रिकेट के दिग्गज एक बार फिर मैदान पर उतरकर धमाल मचाने को तैयार हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के तहत दुनिया भर के दिग्गजों के चौकों छक्कों के साथ तेज धारदार गेंदबाजी का जलवा शुक्रवार से दिखना शुरू हो गया. खेल तो इन खिलाड़ियों की पहचान है ही, अब इसमें लग्जरी का तड़का भी लगेगा. क्रिस गेल, डीजे ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. उनकी जर्सी में असली सोने का प्रयोग किया गया है. 

वेस्टइंडीज चैंपियंस की जर्सी में असली 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है और यह 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के संस्करणों में उपलब्ध होगी. यह ऐतिहासिक जर्सी सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस गेल और मौजूदा दौर के वेस्टइंडीज क्रिकेट महानायकों को समर्पित एक अनोखी श्रद्धांजलि है.

वेस्टइंडीज चैंपियंस के मालिक के चेयरमैन अजय सेठी ने कहा, “हमारी टीम में कई महान खिलाड़ी हैं, और यह जर्सी वेस्टइंडीज क्रिकेट के सभी महान खिलाड़ियों के लिए एक शानदार श्रद्धांजलि है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक है और इस बार हम ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.” 

वेस्टइंडीज चैंपियन टीम का पूरा स्क्वॉड

क्रिस गेल (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल, शिवनारायण चंद्रपॉल, चैडविक वाल्टन, शैनन गेब्रियल, एशले नर्स, फिडेल एडवर्ड्स, विलियम पर्किन्स, सुलेमान बेन, डेव मोहम्मद, निकिता मिलर.

अन्य दिग्गज भी आएंगे नजर

18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम, नॉर्थहैम्पटन, लीसेस्टर और लीड्स में होने वाली WCL 2025 को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से आधिकारिक मंजूरी मिली है. यह टूर्नामेंट क्रिकेट के दिग्गजों को एक बार फिर से एक मंच पर लाएगा. आपको बता दें कि WCL 2025 में भाग लेने वाले स्टार खिलाड़ियों में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस लिन, शॉन मार्श, ओएन मॉर्गन, मोईन अली, सर एलेस्टेयर कुक, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस और वेन पार्नेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

कौन-कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा और कहां देख पाएंगे मुकाबले

भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज चैंपियन, ये छह टीमें WCL 2025 में हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें मिलकर कुल 18 मैच खेलेंगी. पिछले सीजन में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी. इस वर्ष भारतीय दर्शक इस रोमांचक टूर्नामेंट को स्टार स्पोर्ट्स और फैन कोड पर हर दिन शाम 5 बजे और 9 बजे (डबल हेडर) लाइव देख सकते हैं. 

WCL 2025 का पूरा शेड्यूल

18 जुलाई: इंग्लैंड vs पाकिस्तान, रात 9 बजे

19 जुलाई: वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका, शाम 5 बजे

19 जुलाई:  इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, रात 9 बजे

20 जुलाई: भारत vs पाकिस्तान, रात 9 बजे

22 जुलाई: भारत vs दक्षिण अफ्रीका, शाम 5 बजे

22 जुलाई:  इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, रात 9 बजे

23 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, रात 9 बजे

24 जुलाई: इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, रात 9 बजे

25 जुलाई: पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, रात 9 बजे

26 जुलाई: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 5 बजे

26 जुलाई:  पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, रात 9 बजे

27 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 5 बजे

27 जुलाई: भारत vs इंग्लैंड, रात 9 बजे

29 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, शाम 5 बजे

29 जुलाई: भारत vs वेस्टइंडीज, रात 9 बजे

31 जुलाई: सेमीफाइनल 1 vs सेमीफाइनल 4, शाम 5 बजे

31 जुलाई: सेमीफाइनल 2 vs सेमीफाइनल 3, रात 9 बजे

2 अगस्त: फाइनल (एजबेस्टन), रात 9 बजे

एक पारी में 8 जीवनदान! डेवोन कोनवे ने 17 महीने बाद जड़ी फिफ्टी, न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया

ICC के जुर्माने पर क्या बोलीं प्रतीका रावल, इंग्लैंड की खिलाड़ी को कंधा मारने का था आरोप

ICC के जुर्माने पर क्या बोलीं प्रतीका रावल, इंग्लैंड की खिलाड़ी को कंधा मारने का था आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version