गए थे शिकायत करने लग गया जुर्माना, वेस्टइंडीज के कोच पर ICC ने इसलिए सुनाई सजा

Daren Sammy Fined after WI vs AUS 1st Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से जीत दर्ज की. मैच के दौरान थर्ड अंपायर के कुछ फैसलों पर वेस्टइंडीज टीम ने आपत्ति जताई. तीसरे अंपायर की सार्वजनिक आलोचना करने पर कोच डैरेन सैमी पर ICC ने जुर्माना लगाया.

By Anant Narayan Shukla | June 29, 2025 9:15 AM
an image

Daren Sammy Fined after WI vs AUS 1st Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम को 180 रन पर ढेर कर दिया, लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 310 रन जड़ दिए, जिसके जवाब में इंडीज टीम 141 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए कुछ निर्णयों पर वेस्टइंडीज टीम ने सवाल उठाए. वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले टेस्ट के दौरान तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक की सार्वजनिक आलोचना करने पर दंडित किया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन करने पर सैमी पर उनके मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डैरेन सैमी को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए बनाए गए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. यह अनुच्छेद “किसी अंतरराष्ट्रीय मैच या उसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर या टीम की सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी” से संबंधित है, चाहे वह टिप्पणी किसी भी समय की गई हो.

सैमी ने रेफरी से की थी शिकायत

सैमी पर जुर्माने के अलावा उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है. यह उनका पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है. वेस्टइंडीज कोच ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, जिससे इस मामले में औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. विवादित अंपायरिंग से परेशान सैमी ने मैच रेफरी श्रीनाथ से की शिकायत थी और मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट ने सैमी के खिलाफ आरोप लगाए थे. इसी मैच में पैट कमिंस को इशारा करने की वजह से जेडेन सील्स पर भी जुर्माना लगाया गया था.

डैरेन सैमी ने क्या कहा था?

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने कई विवादास्पद निर्णय दिए, जिनमें शाई होप और रोस्टन चेज को आउट दिए जाने के फैसले भी शामिल थे. दिन का खेल समाप्त होने के बाद डैरेन सैमी ने खुलकर तीसरे अंपायर की आलोचना की और फैसलों में “स्थिरता” की मांग करते हुए मैच रेफरी श्रीनाथ से भी मुलाकात की. सैमी ने मैच के बाद कहा, “हम सिर्फ यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि फैसला लेने की प्रक्रिया क्या है. हम सिर्फ एक चीज़ चाहते हैं और वो है स्थिरता. जब किसी चीज़ को लेकर संदेह हो, तो सभी के लिए एक जैसा रवैया अपनाएं.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने खासकर इस अंपायर के साथ इंग्लैंड में भी ऐसा अनुभव किया है. यह निराशाजनक है. मैं बस चाहता हूं कि फैसले स्थिर और निष्पक्ष हों.”

3 जुलाई से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने भी अंपायर की जिम्मेदारी तय करने की बात की थी. उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाता है, तो गलत अंपायरिंग पर उन पर भी फाइन लगना चाहिए. खैर, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन जोश हेजलवुड की पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर यह टेस्ट जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज का दूसरा मैच 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज में खेला जाएगा. 

शुरू हो गई WWE फाइट, कोच मोर्कल से टैग टीम में भिड़े अर्शदीप और आकाश दीप, देखें वीडियो

यौन शोषण के आरोप में घिरे RCB के स्टार, महिला ने शिकायत दर्ज कर योगी सरकार से लगाई गुहार

IPL 2025 के तीन सितारे एक ही मैच में छाए, सेचुरी मियांदाद का टूटा रिकॉर्ड, तूफानी फिफ्टी और पहाड़ जैसा स्कोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version