BCCI के बाद पाकिस्तान को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भी दिया झटका, ठुकराया प्रस्ताव और कहा- जैसा तय था…

West Indies Cricket refuses Pakistan Proposal: एशिया कप को लेकर बीसीसीआई ने ढाका मीटिंग के किसी भी फैसले को मानने से इनकार कर दिया है. वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी द्विपक्षीय सीरीज में बदलाव के पाकिस्तान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

By Anant Narayan Shukla | July 20, 2025 9:19 AM
an image

West Indies Cricket refuses Pakistan Proposal: एशिया कप पर संकट के बादल छाए हैं. इसमें बीसीसीआई ने ढाका में होने वाली मीटिंग के किसी भी रिजोल्यूशन को स्वीकार करने से मना कर दिया है. चूंकि पाकिस्तान इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष है, ऐसे में उसे यह मीटिंग करने का अधिकार है, लेकिन बीसीसीआई ने इस मीटिंग में लिए गए किसी भी निर्णय को मानने से इनकार कर दिया है. अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि वेस्टइंडीज ने भी पाकिस्तान को झटका दिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला के कार्यक्रम या प्रारूप में बदलाव करने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया है. 

पाकिस्तान की टीम अगले महीने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एक, तीन और चार अगस्त को होने हैं, जबकि एकदिवसीय मैच आठ 10 और 12 अगस्त को खेले जाएंगे.

पीसीबी सूत्र ने बताया कि वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में आईसीसी बैठक के दौरान पीसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) सुमैर अहमद को सूचित किया कि वे वनडे सीरीज को टी20 मैचों से नहीं बदलेंगे. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज बोर्ड से तीन वनडे मैच रद्द करके टी20 श्रृंखला को पांच या छह मैचों तक बढ़ाने का अनुरोध किया था. पीसीबी सूत्र ने बताया, ‘‘वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में पीसीबी को स्पष्ट रूप से बता दिया की श्रृंखला के कार्यक्रम या प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा. यह अब पीसीबी पर निर्भर करता है कि वे दौरा करना चाहते हैं या नहीं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारी अपनी बात पर अड़े थे. उन्होंने फ्लोरिडा में टी20 मैचों और त्रिनिदाद में वनडे मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी थी.’’ सूत्र ने बताया कि अब अगला कदम उठाना पीसीबी पर है क्योंकि उसने अभी तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.

वहीं एशिया कप के ऊपर मंडरा रहे संकट के बादल अब और गहरा गए हैं. भारत ने जिस तरह से मीटिंग का बॉयकॉट किया है, उससे संकेत इसी तरह के हैं. भारत के पास इस टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार हैं, लेकिन पाकिस्तान की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत के साथ होने वाली किसी भी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में करने की शर्त रखी है. ऐसे में अगर यह टूर्नामेंट होता है तो भी इसके श्रीलंका या दुबई में होने की संभावना है. 

इंग्लैंड महिला टीम ने रचा इतिहास, भारत को हराते ही तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का  ये महारिकॉर्ड

सुरेश रैना की लिस्ट में धोनी और विराट नहीं, मिस्टर IPL ने वर्ल्ड प्लेइंग XI में इस पाकिस्तानी को शामिल कर चौंकाया

SA C vs WI C मैच टाई, सुपर ओवर नहीं बॉल आउट से हुआ फैसला, डिविलियर्स की टीम ने ऐसे जीता मैच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version