इंग्लैंड के कप्तान इसके बाद बेहद नाराज हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक के करीब होने के कारण बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया. स्टोक्स के कुछ कहने के बाद ही जैक क्रॉली और बेन डकेट भी यह पूछते देखे गए कि भारत क्यों खेलना जारी रखना चाहता है. स्टोक्स ने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, ‘‘क्या आप हैरी ब्रुक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं?’’ इस पर जडेजा ने बस इतना कहा, ‘मैं कुछ नहीं कर सकता.’’
जडेजा ने इस दौरान मुस्कुराते हुए अपनी शालीनता बनाए रखी. नियमों के मुताबिक भी भारत को बल्लेबाजी जारी रखने का पूरा अधिकार था. स्टोक्स ने इसके बाद विरोध के तौर पर हैरी ब्रूक को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया और जडेजा ने उन पर छक्का लगाकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खराब रवैया दिखाते हुए जडेजा और सुंदर को आसान और शॉट गेंद डालना शुरू कर दिया.
हालांकि भारत ने इस बात पर किसी तरह की प्रतिक्रिया न देते हुए मैच को सही समय पर ड्रॉ करवाया. जडेजा और वाशिंगटन ने इतनी मेहनत की थी, तो उनका शतक पूरा करना बनता था. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रन की लीड ली थी. वहीं दूसरी पारी में भारत ने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (103) ने शतकीय पारी खेली, तो केएल राहुल ने 90 रन बनाए. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 222 के स्कोर पर आउट हो गए.
गिल और राहुल के आउट होने के बाद सुंदर और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अविजित 203 रन की धमाकेदार साझेदारी करते हुए भारत के लिए मैच बचा लिया. जडेजा ने 107 रन की पारी खेली, तो सुंदर ने 101 रन बनाए. हालांकि यह मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत इस सीरीज में अभी भी 1-2 से पीछे है. अब इस शृंखला का आखिरी मैच लंदन के ओवल ग्राउंड में 31 जुलाई से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
‘निश्चित रूप से यह…’, टीम इंडिया ने स्टोक्स का ड्रॉ का ऑफर क्यों ठुकराया, कैप्टन गिल ने किया खुलासा
‘मैं बिल्कुल नहीं चाहता था…’, जडेजा-सुंदर थे शतक के नजदीक, फिर क्यों ड्रॉ पर तुले थे बेन स्टोक्स? खोला राज
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने