इंग्लैंड के खिलाफ तहलका मचाने वाली कौन हैं क्रांति गौड़? जिन्हें हरमनप्रीत ने गिफ्ट कर दिया अपना POTM अवॉर्ड

Who is Kranti Goud with whom Harmanpreet Kaur Shared POTM: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत ने इस जीत के साथ इंग्लैंड में पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम की. मैच के बाद हरमनप्रीत ने यह अवॉर्ड अपनी युवा साथी क्रांति गौड़ के साथ साझा किया.

By Anant Narayan Shukla | July 23, 2025 12:35 PM
an image

Who is Kranti Goud with whom Harmanpreet Kaur Shared POTM: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मंगलवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को हराते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. उसने पहली बार इंग्लैंड में कोई वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले वीमेन इन ब्लू ने टी20 सीरीज में भी 3-2 से जीत हासिल की थी. कप्तान हरमन ने 84 गेंदों में 102 रन बनाए और भारत को 318 रन का विजयी स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जवाब में इंग्लैंड की टीम 305 रन ही बना सकी, जिसमें क्रांति गौड़ की अहम भूमिका रही. 

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए और भारत की बल्लेबाजी की कमान संभाली. वहीं इस ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने, जिन्होंने 9.5 ओवर में 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए, अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत को 13 रन से जीत दिलाई. प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद, हरमनप्रीत ने दिल जीतने वाला कदम उठाते हुए अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड क्रांति गौड़ के साथ साझा करने की घोषणा की और उनकी जमकर तारीफ की. 

हरमन ने BCCI द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा, “मैं अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड क्रांति के साथ शेयर करना चाहती हूं, क्योंकि उन्होंने अपने करियर की बेहतरीन गेंदबाजी की. एक गेंदबाज के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. हम लंबे समय से आपके जैसे तेज गेंदबाज की तलाश में थे. बहुत अच्छा काम किया क्रांति, आप इसका पूरा हक रखती हैं.” हरमन ने उस गेंद पर साइन भी किया, जिससे क्रांति ने 6 विकेट हासिल किए हैं.

क्रांति ने बनाया रिकॉर्ड

क्रांति गौड़ भारत के लिए वनडे में पांच विकेट लेने वाली दूसरी सबसे युवा गेंदबाज बन गई हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि दीप्ति शर्मा ने 18 साल 179 दिन की उम्र में हासिल की थी. गौड़ ने यह कारनामा अपने सिर्फ चौथे वनडे मैच में किया. इससे पहले भारत की ओर से सिर्फ पूर्णिमा चौधरी ही डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने में सफल रही थीं.

कौन हैं क्रांति गौड़?

21 वर्षीय क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश से आने वाली एक राइट-आर्म फास्ट बॉलर हैं. उन्होंने मई में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था और इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में अपना पहला T20I मैच खेला. इस साल उन्होंने WPL 2025 में UP वॉरियर्ज़ की ओर से खेलते हुए अपने डेब्यू सीज़न में 6 विकेट लिए. बचपन में क्रांति को तेज़ गेंदबाज़ी में दिलचस्पी टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते अपने ‘भाइयों’ को देखकर हुई थी. लंबे समय तक उन्हें यह भी नहीं पता था कि क्रिकेट में स्पिन बॉलिंग नाम की कोई चीज़ होती है, और शायद इसी कारण उन्होंने तेज गेंदबाजी को अपनाया.

भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत ने आखिरी मैच 13 रन से जीतने के साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम की और एक सफल दौरे का अंत किया. उन्होंने इंग्लैंड को T20I सीरीज में भी ऐतिहासिक शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर लगातार दो ODI सीरीज हराने वाली दूसरी टीम बन गया. 

इन्हें भी पढ़ें:-

क्रिकेटर जिसने ‘मौत के 15 साल बाद’ किया टेस्ट डेब्यू, भारत में मिला मौके से हुई वापसी, कहानी जानकर नहीं होगा यकीन

कप्तानी के बोझ ने शुभमन गिल को थका दिया! चौथे टेस्ट से पहले बोले- खिलाड़ी के रूप में कुछ होने का इंतजार…

रवि शास्त्री ने चुने इंडियन क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर, दिग्गजों की लिस्ट में इसको बताया नंबर वन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version