गुरुवार को वानखेड़े में विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले से पहले भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मैच के दौरान वानखेड़े में पुरानी यादों का माहौल था. प्रतिमा के अनावरण के मौके पर महान खिलाड़ी खुद वहां मौजूद थे और बाद में उन्होंने भारत को उसी टीम के खिलाफ खेलते हुए देखा, जिसे उन्होंने 12 साल पहले उसी स्थान पर हराया था. मैच के दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली बीच दूसरे विकेट के लिए 189 रन की शानदार साझेदारी थी. बता दें भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में चार रन पर ही गंवा दिया था. जिसके बाद इन दो बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और आगे के तरफ ले गए. शुभमन गिल और विराट कोहली को खेलते देखकर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्री को 2011 विश्व कप के दौरान कोहली और सचिन के बीच मैदान पर हुई बातचीत की याद आ गई.
संबंधित खबर
और खबरें