Shashi Tharoor On India Victory: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया और खिलाड़ियों को बधाई दी. लेकिन बधाई देने के साथ ही उन्होंने माफी भी मांग ली. थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “शब्द नहीं आ रहे… क्या शानदार जीत! इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया की जीत पर बेहद उत्साहित हूं! उनका धैर्य, दृढ़ संकल्प और जुनून वाकई लाजवाब था. यह टीम बेहद खास है. मुझे अफसोस है कि मैंने कल नतीजे को लेकर थोड़ा संदेह व्यक्त किया था. लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी भी विश्वास करना नहीं छोड़ा! हमारे नायकों को शाबाशी.”
रविवार को थरूर ने क्या किया था ट्वीट?
ओवल टेस्ट में जब टीम इंडिया पर हार मंडरा रहा था, तब शशि थरूर विराट कोहली को याद कर रहे थे. उन्होंने एक्स पर अपनी मनोदशा को बयां किया था. उन्होंने लिखा था, “मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई, लेकिन इस टेस्ट मैच में जितनी महसूस हुई उतनी कभी नहीं हुई. उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, और उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती. क्या उन्हें संन्यास से वापसी के लिए बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है!”
यै भी पढ़ें: ENG vs IND: भारत ने जीता आखिरी टेस्ट, क्रिस वोक्स ने जीते दिल, सीरीज ड्रा
भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में 6 रन से हराया
टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराया और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज को बचाने के लिए ओवल टेस्ट को हर हाल में जीतना था. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने पांच और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट चटकाए. जबकि आकाश दीप के खाते में एक विकेट आया. जबकि पहली पारी में सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में भी आकाश दीप ने एक विकेट लिए थे. शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ दी मैच, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज शुभमन गिल और हैरी ब्रुक को दिया गया.
ये भी पढ़ें…
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, 11,39,76,20,000 रुपये वाले अभियान का बनेंगी हिस्सा
Asaduddin Owaisi On Siraj: ‘पूरा खोल दिए पाशा…’ भारत की जीत पर ओवैसी ने हैदराबादी स्टाइल में सिराज को दी बधाई