क्या आखिरी दिन क्रिस वोक्स बैटिंग करने उतरेंगे? भारत को जीत के लिए चाहिए 3 या 4 विकेट! जो रूट ने बताया

Will Chris Woakes bat on last day? भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट का रोमांच चरम पर है, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट चाहिए. हैरी ब्रुक और जो रूट के शतकों ने इंग्लैंड को मजबूत किया, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने भारत को मैच में वापस ला दिया. क्रिस वोक्स की बल्लेबाजी को लेकर अनिश्चितता है, जिस पर जो रूट ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद जवाब दिया.

By Anant Narayan Shukla | August 4, 2025 7:05 AM
an image

Will Chris Woakes bat on last day? भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन की  जरूरत थी, तो भारत को 9 विकेट. चौथे दिन इंग्लैंड ने ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया. धीमी शुरुआत के बाद पहले सत्र में 164/3 के स्कोर तक पहुंचा. यहा पर ऐसा लगा कि भारत जीत के लिए नजदीक है. लेकिन इसके बाद हैरी ब्रुक और जो रूट के शतकों ने भारत की चिंता बढ़ा दी और स्कोर को 301/3 तक पहुंचा दिया. भारत के हाथ से मैच निकल ही रहा था कि प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने दोनों को आउट कर भारत को एक बार फिर मैच में वापस करवा दिया. इंग्लैंड फिलहाल 339 रन पर 6 विकेट गंवा चुका है और उसे जीत के लिए 35 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को चार विकेट की तलाश होगी. हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की बैटिंग को लेकर संशय है, जिस पर जो रूट ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद अपडेट दिया. 

ओवल में खराब रोशनी और बारिश के कारण बाधित एक रोमांचक दिन के टेस्ट क्रिकेट के बाद, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने कहा कि ऑलराउंडर क्रिस वोक्स कंधे की चोट के बावजूद बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हैं और पूरी तरह समर्पित हैं. पहले दिन फील्डिंग के दौरान वोक्स के कंधे में चोट लगी थी. इसके बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा था कि वह इस टेस्ट मैच में आगे कोई भूमिका नहीं निभाएंगे. लेकिन रविवार को उन्होंने इनडोर स्कूल में एक हाथ से बल्लेबाजी का अभ्यास किया और फिर शाम के सत्र में अपनी क्रिकेट किट पहनकर नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गए, अगर जरूरत पड़ी तो.

सीरीज के अंतिम दिन से पहले पोस्ट-डे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूट ने कहा, “वह पूरी तरह तैयार हैं, जैसे हम सब हैं. यह ऐसी सीरीज़ रही है, जिसमें खिलाड़ियों को अपना सबकुछ झोंकना पड़ा है. उम्मीद है कि बात वहां तक नहीं जाएगी, लेकिन उन्होंने यहां (इनडोर स्कूल में) थोड़ी देर थ्रोडाउन ली और अगर जरूरत पड़ी तो तैयार हैं… वह टीम के लिए जो भी करना पड़े, करने को बेताब हैं.”

इंग्लैंड ने वोक्स की चोट का सटीक ब्योरा नहीं दिया है और मैच के बाद उनका पूरा स्कैन हो सकता है. माना जा रहा है कि वह टेस्ट समर के बाकी हिस्से में नहीं खेल पाएंगे और 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले एशेज के पहले टेस्ट के साथ-साथ संभवतः पूरी सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं, खासकर उनके ऑस्ट्रेलिया में खराब रिकॉर्ड को देखते हुए.

वोक्स के समर्पण पर रूट ने आगे कहा, “स्पष्ट है कि उन्होंने जो चोट पाई है, उसके बाद वह काफी दर्द में हैं. लेकिन यह दिखाता है कि इस सीरीज़ में हमने और खिलाड़ियों में भी यह जज़्बा देखा है, जैसे ऋषभ पंत टूटी हुई पैर की हड्डी के साथ बल्लेबाजी करते रहे, या खिलाड़ियों ने कई चोटें झेलीं, लेकिन वोक्स के लिए यह बहुत मायने रखता है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह उनके व्यक्तित्व और जज़्बे को दर्शाता है कि वह इंग्लैंड के लिए अपना शरीर दांव पर लगाने को तैयार हैं. उम्मीद है कि स्थिति वहां तक नहीं जाएगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो वह हमें जीत दिलाने और एक अविश्वसनीय सीरीज जिताने में मदद करेंगे,” 

दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 339/6 का स्कोर बना लिया था, जेमी ओवरटन (0*) और जेमी स्मिथ (2*) क्रीज पर थे. इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 35 रन चाहिए,  जबकि भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए तीन या चार विकेट की जरूरत है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वोक्स बल्लेबाजी करने उतरते हैं या नहीं. आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा के विकेट तथा मोहम्मद सिराज के दमदार स्पेल ने भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें जिंदा रखी हैं कि टीम इंडिया इंग्लैंड को इन बचे हुए रनों के लिए कड़ी मशक्कत कराएगी.

ये भी पढ़ें:-

‘इंजेक्शन लिया क्या तुमने?’, सुंदर हुए नाकाम तो कप्तान गिल ने आकाश दीप से पूछा उनका हाल

‘मैं आपको प्रपोज करने वाला हूं…’, WCL ऑनर ने लाइव टीवी पर एंकर से कह दी दिल की बात

भारत-पाकिस्तान मैच आखिरी समय में क्यों हुआ रद्द, WCL ऑनर ने तोड़ी चुप्पी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version