क्या जसप्रीत बुमराह अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे? गौतम गंभीर ने दिया ताजा अपडेट

Gautam Gambhir on Jasprit Bumrah: मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शतकों ने भारत को ड्रॉ दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत अब भी सीरीज में 1-2 से पीछे है और ओवल टेस्ट जीतकर ट्रॉफी साझा करना चाहेगा. कोच गौतम गंभीर ने बुमराह की फिटनेस पर बयान दिया, जिससे उनकी उपलब्धता पर सस्पेंस बना हुआ है.

By Anant Narayan Shukla | July 28, 2025 10:07 AM
an image

Gautam Gambhir on Jasprit Bumrah: रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों ने भारत को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले को ड्रॉ कराने में अपना सबकुछ झोंक दिया. एक समय पर इंग्लैंड से पहली पारी में 311 रन से पिछड़ रही भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 425 रन बनाकर इंग्लैंड को ड्रॉ स्वीकार करने पर मजबूर कर दिया. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब भी 2-1 से आगे है. भारत ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी साझा करना चाहेगा, लेकिन टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है. ऐसे में क्या जसप्रीत बुमराह अगले अहम मुकाबले में खेलेंगे. ये टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल है. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 31 जुलाई से ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर बयान दिया है. 

भारत ने चौथे टेस्ट से पहले अपने तीन खिलाड़ियों को चोट के कारण एक तरह से गंवा दिया. आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए. रेड्डी तो चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए. वहीं चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के फ्रैक्चर ने सारा मामला खराब कर दिया. वहीं इसी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को भी लंगड़ाते हुए देखा गया. यहां बुमरहा के आंकड़े गिनाकर यह बताने की जरूरत नहीं है कि वे टीम के लिए कितने इंपॉर्टेंट है, तो ऐसे में क्या वे पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा बनेंगे? भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट किया कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि बुमराह अंतिम टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं.

गौतम गंभीर ने बढ़ाया सस्पेंस

बुमराह इस सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अब तक 14 विकेट झटके हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. उनका औसत 26.00 और इकॉनमी रेट 3.04 रहा है. गौतम गंभीर ने चौथे टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “अभी तक किसी खिलाड़ी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और न ही यह तय हुआ है कि जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. अंत में, जो भी खेलेगा या नहीं खेलेगा, वो देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगा.” गंभीर ने यह भी कहा, “सभी तेज गेंदबाज फिट हैं, किसी को कोई चोट नहीं है.”

टीम इंडिया जीतेगी पांचवां टेस्ट मैच

उन्होंने परिणामों पर ध्यान केंद्रित करने की बात दोहराई और स्वीकार किया कि फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से पीछे है. हालांकि टीम के अनुभवहीन होने के बावजूद उन्होंने मौजूदा टीम को भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बताया और उम्मीद जताई कि भारत सीरीज 2-2 से बराबर कर सकता है. गंभीर ने कहा, “आप किसी ऐसे इंसान से सवाल पूछ रहे हैं जो सिर्फ नतीजों में विश्वास करता है. और मैंने हमेशा यही कहा है. हम फिलहाल सीरीज में 2-1 से पीछे हैं. हां, टीम में अनुभव की कमी है, लेकिन यह अभी की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है. मेरे लिए फिलहाल स्थिति यही है कि हम पीछे हैं, और हमें उम्मीद है कि हम इसे 2-2 कर सकते हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.”

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल, लंदन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास सीरीज को ड्रॉ करवाने का एक ही रास्ता है कि वह अंतिम मैच जीते. 2007 से इंग्लैंड में जीत का सूखा इस बार भी जारी रहेगा, लिहाजा सम्मानजनक विदाई और गिल की कप्तान के तौर पहली सीरीज में उनकी दिली इच्छा यही होगी, कि भारत शृंखला 2-2 से बराबरी पर समाप्त करे. 

ये भी पढ़ें:-

‘हकदार नहीं?’ अंग्रेज पत्रकार के सवाल पर भड़क गए गौतम गंभीर, बोले- इंग्लैंड का बल्लेबाज…

पांचवें टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

‘खेल जारी रहना चाहिये’, एशिया कप में IND vs PAK मैच पर गांगुली का समर्थन, सोशल मीडिया पर भारी बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version