Womens T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रहा है भारत, जानें क्या है माजरा
Womens T20 World Cup: भारत के आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पाकिस्तान की जीत पर टिकी है. सोमवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की हार की स्थिति में ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा.
By AmleshNandan Sinha | October 14, 2024 3:25 PM
Womens T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सोमवार को ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. न्यूजीलैंड के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में पाकिस्तान को हराना होगा. वहीं, भारतीय टीम दुआ कर रही होगी कि पाकिस्तान आज का मुकाबला जीत जाए. पाकिस्तान की जीत की स्थिति में भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा. अंक तालिका में भारत 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर. अगर पाकिस्तान जीतता है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे, लेकिन नेट रन रेट में भारत आगे निकल जाएगा.
Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
रविवार को भारत को 9 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप ए से श्रीलंका की टीम दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. न्यूजीलैंड की जीत की स्थिति में भारत इस दौड़ से बाहर हो जाएगा. 6 अंकों के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. न्यूजीलैंड के पहले से ही चार अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में वह इस समय भारत से पीछे है. वहीं, अगर पाकिस्तान जीतता है तो हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए मौका बन सकता है.
ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं. स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. अब दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में से कोई दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस ग्रुप का आखिरी मुकाबला मंगलवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के 6-6 अंक हैं, जबकि वेस्टइंडीज के 4 अंक हैं. अब आखिरी मैच के बाद यह फैसला होगा कि कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बना पाती हैं.
Womens T20 World Cup: पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड या वेस्टइंडीज में से किसी एक टीम से होगा. वहीं, खिताबी मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत की पुरुषों की टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के पास इस खिताब की जोड़ी लगाने का मौका है, अगर वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो. हालांकि भारत की उम्मीदें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी हैं.