India vs UAE Women U19 World Cup: विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 में आज (16 जनवरी) भारतीय महिला टीम अपने दूसरे मुकाबले में यूएई का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच विलोमूर पार्क, बेनोनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर अभियान की विजयी शुरुआत की है. इस मैच में भारत के लिए श्वेता सेहरावत ने नाबाद 92 और शेफाली वर्मा ने 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कमान शेफाली वर्मा के हाथ में है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आप यह मैच कब और कहां देख सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें