World Top 3: न सचिन न लारा, ये खिलाड़ी हैं डिविलियर्स के टॉप 3 खिलाड़ी और इस दिग्गज को बताया ‘ग्रेटेस्टऑफ ऑल टाइम’

World Top 3: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने हाल ही में विश्व क्रिकेट के टॉप 3 बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लेकर अपनी राय दी, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया. डिविलियर्स ने सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों को बाहर रखते हुए जैक कैलिस को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया. वहीं, गेंदबाजी में उनकी पहली पसंद पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ रहे.

By Aditya Kumar Varshney | July 27, 2025 8:58 PM
an image

World Top 3: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विश्व क्रिकेट के टॉप 3 बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को लेकर अपनी राय साझा की है. क्रिकेट जगत में डिविलियर्स की गिनती सबसे नवाचारी और आक्रामक बल्लेबाजों में होती है, और उनके क्रिकेटीय दृष्टिकोण को काफी सम्मान दिया जाता है. हालांकि, इस बार डिविलियर्स ने जो लिस्ट जारी की है, उसने क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया है, क्योंकि उन्होंने न तो सचिन तेंदुलकर और न ही ब्रायन लारा या विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को टॉप 3 में जगह दी है. इसके अलावा डिविलियर्स ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का भी चयन किया है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं और कुछ प्रसिद्ध सितारों को बाहर रखा गया है.

डिविलियर्स के इन बयानों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और क्रिकेट प्रेमियों में बहस छेड़ दी है कि आखिर क्यों उन्होंने इन महान खिलाड़ियों को टॉप सूची में शामिल नहीं किया. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को डिविलियर्स ने सर्वश्रेष्ठ माना और उनकी पसंद के पीछे की सोच क्या हो सकती है.

दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाज

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब एबी डिविलियर्स से उनके अनुसार विश्व क्रिकेट के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पारंपरिक मान्यताओं को तोड़ते हुए अपनी व्यक्तिगत पसंद साझा की. डिविलियर्स ने ऑल फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) को ध्यान में रखते हुए इन बल्लेबाजों का चयन किया:

  1. जैक्स कैलिस

डिविलियर्स के अनुसार, अगर क्रिकेट के सभी प्रारूपों और कुल प्रदर्शन की बात की जाए, तो जैक्स कैलिस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. कैलिस एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से मैच में बड़ा प्रभाव डाला है. एबी ने उन्हें “दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज” कहा. कैलिस का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड गवाह है कि उन्होंने कई वर्षों तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया.

  1. रिकी पोंटिंग

डिविलियर्स की दूसरी पसंद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग रहे. पोंटिंग का कप्तानी में योगदान और बल्ले से उनका आक्रामक अंदाज़ उन्हें विशेष बनाता है. वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के स्वर्णिम युग के प्रतीक रहे हैं और उनकी मैच विनिंग क्षमताएं किसी से छिपी नहीं हैं.

  1. विराट कोहली

तीसरे नंबर पर डिविलियर्स ने विराट कोहली का नाम लिया, जिन्हें वे आधुनिक युग का महान बल्लेबाज मानते हैं. कोहली की निरंतरता, मानसिक मजबूती और तीनों फॉर्मेट में उनका रुतबा उन्हें इस सूची में लाता है. खासकर चैजिंग के दौरान कोहली की शैली डिविलियर्स को काफी प्रभावित करती है.

गौर करने वाली बात यह है कि इस सूची में न तो विवियन रिचर्ड्स, न ही सचिन तेंदुलकर और न ही ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यही बात फैंस को सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली लगी.

टॉप 3 तेज गेंदबाज 

सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, एबी डिविलियर्स ने गेंदबाजों को लेकर भी अपनी पसंद साझा की है. खास बात यह है कि उन्होंने गेंदबाजों की सूची में भी कुछ अनदेखे नामों को ऊपर स्थान दिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने अपनी सूची भावनात्मक या लोकप्रियता के आधार पर नहीं, बल्कि वास्तविक प्रदर्शन और प्रभाव के आधार पर बनाई है.

  1. मोहम्मद आसिफ
    पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को रखा गया है. डिविलियर्स ने कहा कि आसिफ की स्विंग और नियंत्रण अद्वितीय था. अपने छोटे से करियर में भी आसिफ ने विपक्षी बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान किया.
  2. डेल स्टेन
    दूसरे नंबर पर डेल स्टेन को रखा गया है, जो कि एबी के हमवतन रहे हैं. स्टेन की गति, आक्रामकता और निरंतरता उन्हें आधुनिक युग का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बनाते हैं.
  3. ग्लेन मैकग्रा
    तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा को रखा गया है, जिनकी लाइन और लेंथ से विरोधी बल्लेबाजों को हमेशा परेशानी होती थी. उनकी सटीकता और लंबे समय तक खेलने की क्षमता ने उन्हें महान बनाया.

ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग XI

इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने एक खास वर्ल्ड इलेवन टीम भी चुनी है, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर और गेंदबाजों को शामिल किया. यह रही उनकी चुनी हुई टीम:

  • ओपनर: ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन
  • मिडिल ऑर्डर: रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन
  • विकेटकीपर: एम.एस. धोनी / एडम गिलक्रिस्ट / मार्क बाउचर (किसी एक को)
  • गेंदबाज: मिचेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न

इस टीम में न तो सचिन तेंदुलकर को जगह मिली और न ही इंग्लैंड के जो रूट को. डिविलियर्स ने इस टीम में वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों का संतुलन बनाए रखा है, लेकिन उनके कई फैसले पारंपरिक सोच से बिल्कुल हटकर हैं.

ये भी पढे…

WCL T20: लगातार जारी है एबी डिविलियर्स का कहर, तीन दिन में ठोका दूसरा शतक, कंगारूओं का बनाया कीमा

IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, मैच के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को धवस्त करेंगे गिल, 88 साल से नहीं टूट पाया यह महाकीर्तिमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version