WPL 2023 Points Table: लगातार तीन जीत के साथ मुंबई इंडियंस टॉप पर, जानिए क्या है बाकी टीमों का हाल

Women Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग में गुरुवार को हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत की हैट्रीक लगा दी. इसी के साथ मुंबई की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी स्थिती और भी मजबूत कर ली है.

By Sanjeet Kumar | March 10, 2023 7:41 AM
an image

WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस लीग में मुंबई इंडियंस ने अपना दबदबा बरकरार रखा हुआ है. गुरुवार (9 मार्च) को मुंबई की टीम ने अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर कर जीत की हैट्रीक लगा दी. इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली है. मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है. वहीं, तीन हार और निगेटिव रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आखिरी स्थान पर काबिज है. तो आइए जानते हैं डब्ल्यूपीएल प्वाइंट्स टेबल में बाकी टीमों का क्या हाल है.

डब्ल्यूपीएल 2023 में अभी तक सिर्फ यूपी वॉरियर्स को छोड़कर बाकी चारों टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं. जिसमें मुंबई के बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने 3 में से 2 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम के पास 4 पॉइंट्स मौजूद हैं. टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की. हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, यूपी वॉरियर्स ने अब तक टूर्नामेंट में 2 में से एक मैच जीता है. इस जीत के बाद टीम 2 अंक और -0.864 रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

इस टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी ही ऐसी इकलौती टीम है, जिसने कोई मैच नहीं जीता है. टीम ने लगातार तीनों मैच गंवा दिए है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी ने पहले मैच में 60 रन, दूसरे मैच में 9 विकेट और तीसरे मैच में 11 रनों से शिकस्त झेली. गुजरात जाएंट्स पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. टीम 3 में से 1 मैच जीती है. गुजरात ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं, टीम का नेट रनरेट (-2.327) भी काफी खराब है. 

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में पांच टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं. जिसमे से ग्रुप स्टेज के बाद 2 टीम बाहर हो जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version