WPL 2024 Final: शेफाली वर्मा ने बनाए 44 रन
दिल्ली की ओर से केवल चार बैटर दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. दिल्ली अपने शानदार शुरुआत का फायदा ही नहीं उठा पाई. शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 44 रन बनाए. उन्होंने 27 गें पर दो चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान लैनिंग ने 23 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली. श्रेयांका पाटिल ने उन्हें पगबाधा आउट किया. श्रेयांका आरसीबी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3.3 ओवर में चार विकेट अपने नाम किए.
WPL 2024 FINAL मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकडे और संभावित प्लेइंग 11
WPL 2024 Final: तानिया भाटिया आखिर में आईं बल्लेबाजी के लिए
दिल्ली की ओर से मारियाने काप 8 रन बनाने में कामयाब रहीं. जबकि उनके बाद जेस जोनासन केवल तीन रन बनाकर आउट हुईं. राधा यादव ने आखिरी ओवर में थोड़ी बहादुरी दिखाई और एक ही ओवर में दो चौके लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन वह भी 12 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं. मीनू मनी ने पांच और अरुंधती रेड्डी ने 10 रनों की पारी खेली. शिखा पांडे पांच रन बनाकर नाबाद रहीं. आखिरी विकेट तानिया भाटिया का था जो खाता भी नहीं खोल सकीं.
WPL 2024 Final: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि.