WPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि.
WPL 2024 FINAL मैच से पहले जानें दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
WPL 2024: दिल्ली की कप्तान ने कही यह बात
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि हम आज रात पहले बल्लेबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि यह गेम जीतने का सबसे अच्छा मौका है. पिच अच्छी दिख रही है और हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. पहले जो हुआ उससे कोई फर्क नहीं पड़ाता. हम एक महान टीम के खिलाफ खेल रहे हैं और हमें अच्छा खेलने की जरूरत है. हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग में एक बार भी आरसीबी से नहीं हारा है.
WPL 2024: स्मृति मंधाना ने कही यह बात
टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा नहीं हुआ. हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. अपनी योजनाओं पर टिके रहना होगा और कुछ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. अब तक हमारे बीच काफी उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन आज रात हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है. यह उसी विकेट पर चौथा मैच है. दो कम स्कोर वाले मैच हमने जीते हैं. हमने एक बदलाव किया है. दिशा करात के स्थान पर मेघना को टीम में शामिल किया गया है.
WPL 2024 FINAL मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकडे और संभावित प्लेइंग 11