WPL 2024: तीसरे मुकाबले में GG और MI होंगे आमने-सामने, जानें कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मैच
WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने होगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि वह ये मुकाबला कब और कहां मुफ्त में देख देख सकते हैं.
By Vaibhaw Vikram | February 25, 2024 11:16 AM
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा संस्करण शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. WPL 2024 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं, शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु ने यूपी को हराकर शानदार जीत दर्ज की. रविवार को WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने होगी. ये मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान पर उतरेंगे. हेड टू हेड आंकड़ों की बात करे तो, इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की है. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि वह ये मुकाबला कब और कहां मुफ्त में देख देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला.
यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा मुकबला आज यानी 24 फरवरी को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम 7:30 बजे मैदान में आएंगे. आप इस मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मुकाबले को जियो सिनेमाज में देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की. उन्होंने पहला मैच 143 रन से और दूसरा 55 रन से जीता था. बता दें, मुंबई इंडियंस ने WPL 2023 के खिताब को भी अपने नाम किया था. मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर कर रही है. गुजरात जायंट्स आज मुंबई के खिलाफ अपनी पहली जीत के मंसूबे से उतरेगी.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान की सीमाएं छोटी है. जिसके कारण यहां लंबे-लंबे चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. इस मैदान पर कई बड़े स्कोर बनाए गए हैं और उनका आसानी से पीछा भी किया गया है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम अच्छा रहेगा और बारिश की केवल पांच प्रतिशत संभावना है. AccuWeather के अनुसार, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आयोजन स्थल पर हवा की गति 53 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 18 किमी/घंटा होगी. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.