WPL 2024 के 18वें मुकाबले में सोमवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला यूपी वारियर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रही है और इस दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने की जरूरत है. दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. बता दें, गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम है. अगर दोनों टीमों के WPL 2024 में प्रदर्शन की बात करे तो यूपी वारियर्स ने अभी तक WPL 2024 में सात मुकाबले खेले है. जिसमें से उन्होंने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं चार मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ इस बार गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन WPL 2024 में अच्छा नहीं रहा है. वह इस खेल ले पहले ही बाहर हो गई है. उन्होंने अभी तक WPL 2024 मेन कुल छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उन्हें केवल एक मुकाबले में जीत मिली है. वहीं उन्हें पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आज एक टीम अपना सातवां तो एक टीम अपना आठवां मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. सभी क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले में मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच की मदद इस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें