WPL 2024 Schedule Announced: पहले मैच में 23 फरवरी को दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, 17 मार्च को फाइनल
बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला मुकाबला पिछले बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
By AmleshNandan Sinha | January 23, 2024 12:46 PM
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल कोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. 23 फरवरी को यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा. लीग का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस 23 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उद्घाटन मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. 2024 का पूरा सीजन बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. दिल्ली क अरुण जेटली स्टेडियम में 15 मार्च एलिमिनेटर और 17 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे.
टेबल टॉपर टीम सीधे फाइनल में
महिला प्रीमियर लीग 2024 में लीग मुकाबलों के बाद टेबल टॉपर एक टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहले वाली दो टीमों के बीच मुकाबला होगा. इसमें से जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने उद्घाटन डब्ल्यूपीएल में ट्रॉफी पर कब्जा किया था. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल मुकाबले में सात विकेट से हराया था. डब्ल्यूपीएल के इस सीजन में काशवी गौतम और वृंदा दिनेश जैसी कुछ प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी. पिछले महीने मिनी नीलामी में दौरान 30 स्लॉट के लिए कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी.