WPL 2024: रोमांचक मुकाबले में यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हराया
WPL 2024: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया. वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 138 रन बनाए. दिल्ली की टीम इसके जवाब में 19.5 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई.
By AmleshNandan Sinha | March 8, 2024 11:16 PM
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के शुक्रवार के मुकाबले में यूपी वारियर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया है. यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में दिल्ली जैसी मजबूत टीम 137 के स्कोर पर आखिरी ओवर में ऑल आउट हो गई. यूपी के लिए यह एक बड़ी जीत है. इस जीत ने यूपी की उम्मीदों को जिंदा रखा है. यूपी की ओर से भारत की बेटी दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और आखिरी ओवर तक अपनी टीम के लिए संघर्ष किया.
It's all over in Delhi!@UPWarriorz win an EPIC contest by 1 RUN 💥💥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
WPL 2024: दीप्ति शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
दीप्ति शर्मा के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए. बेहतरीन फॉर्म में चल रही दीप्ति ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर 59 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है. वह आखिरी ओवर में आउट हुईं. कप्तान एलिसा हीली (29) के आउट होने के बाद दीप्ति को दूसरे छोर से अच्छा सहयोग नहीं मिला. दीप्ति और हीली के अलावा वॉरियर्स की तरफ से केवल ग्रेस हैरिस (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई.
WHAT. A. MATCH! 🙌
That's a surreal comeback from the @UPWarriorz as they clinch a 1-run win💜
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
WPL 2024: राधा यादव ने की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली की तरफ से राधा यादव ने 16 रन देकर दो और टिटास साधु ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. इन दोनों ने तीन-तीन ओवर गेंदबाजी की. वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में किरण नवगिरे (05) का विकेट गंवाकर 44 रन बनाए. साधु ने किरण को बोल्ड करके दिल्ली को शुरुआती सफलता दिलाई. हीली और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
WPL 2024: हैरिस नहीं खेल पाईं बड़ी पारी
इन दोनों ने प्रत्येक ओवर में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचकर स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा. एलिस कैप्सी ने हीली को लांग ऑन पर कैच करा कर यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद वॉरियर्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. दीप्ति ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे. वॉरियर्स को हैरिस से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन 14वें ओवर में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग से जीवन दान मिलने के बावजूद वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और राधा यादव ने दो गेंद बाद ही उन्हें आउट कर दिया. इससे वॉरियर्स की रनगति पर असर पड़ा.