गत चैंपियन मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सत्र के पहले मैच में 23 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले साल फाइनल में जगह बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा. पूरा सत्र बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किया जायेगा. यहां अरुण जेटली स्टेडियम 15 और 17 मार्च को क्रमशः एलिमिनेटर और फाइनल की मेजबानी करेगा. इस साल डब्ल्यूपीएल में कुल 22 मैच होंगे और शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जायेगी, जबकि एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम भिड़ेंगी. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता था. पहले सीजन में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था, दूसरे सीजन में यहीं टीमें शामिल होंगी.
संबंधित खबर
और खबरें