WPL 2025: मुंबई लगातार दूसरी बार फाइनल में, अब दिल्ली से होगी खिताबी जंग

WPL 2025: एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. यह लगातार दूसरी बार मुंबई का फाइनल का सफर है. मुंबई को अब फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना होगा, जो टेबल टॉपर के रूप में पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

By AmleshNandan Sinha | March 14, 2025 1:43 AM
an image

WPL 2025: नैट साइवर-ब्रंट (77 रन) और हेली मैथ्यूज (77 रन) की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 गेंद में 133 रन की साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. मैथ्यूज और साइवर-ब्रंट ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल करते हुए क्रमश तीन और एक विकेट चटकाए. डब्ल्यूपीएल की शुरुआती सत्र की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने 15 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. मुंबई ने चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद गुजरात को 19.4 ओवर में 166 रन पर रोक कर इस टीम के खिलाफ सात मैचों में सातवीं जीत दर्ज की.

मुंबई के गेंदबाजों का भी कमाल का प्रदर्शन

गुजरात के लिए डैनियल गिब्सन ने 34, फोबे लिचफील्ड ने 31 और भारती फूलमाली ने 30 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए मैथ्यूज और साइवर ब्रंट के अलावा अमेलिया केर ने भी दो विकेट चटकाए. शबनम इस्माइल को एक सफलता मिली. साइवर-ब्रंट और मैथ्यूज ने पावरप्ले में सतर्कता से बल्लेबाजी करने के बाद सहजता से मैदान के हर क्षेत्र में चौके और छक्के जड़े. साइवर-ब्रंट ने 41 गेंद में 77 रन की पारी खेली. मैथ्यूज ने भी 50 गेंद में 77 रन का योगदान दिया.

12 गेंद पर हरमनप्रीत ने बना डाले 36 रन

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. लक्ष्य का बचाव करते हुए शबनिम इस्माइल ने पहले ओवर में ही बेथ मूनी (6 रन) को आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। डैनियल गिब्सन ने साइका इशाक के खिलाफ दो चौके जड़ आत्मविश्वास दिखाया लेकिन हरलीन देओल (8 रन) संस्कृति गुप्ता के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गयी. कप्तान एश्ले गार्डनर ने मैथ्यूज के खिलाफ छक्के के साथ खाता खोला लेकिन वेस्टइंडीज की इस हरफनमौला ने उन्हें बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी.

पूरे मैच में मुंबई का दबदबा

गिब्सन ने हरमनप्रीत जबकि लिचफील्ड ने अमेलिया केर के खिलाफ छक्का जड़कर जरूरी रन गति कम करने की कोशिश की लेकिन गिब्सन 10वें ओवर में रन आउट हो गयी. टीम ने 11वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. जरूरी रन गति के 13 रन प्रति ओवर पहुंचने के बाद लिचफील्ड ने केर के खिलाफ क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन तानिया भाटिया ने गिल्लियां बिखेर कर उन्हें स्टंप कर दिया. अमनजोत कौर के खिलाफ छक्का लगाने वाली भारती के साथ गफलत का शिकार होकर काशवी गौतम (4 रन) रन आउट हो गयी.

ये भी पढ़ें…

ताबड़तोड़ बरसे रन, कंगारुओं ने किया इंग्लैंड का शिकार, सेमीफाइनल में आज भारत vs ऑस्ट्रेलिया

बंद करो ये अटकलें, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर वेंगसरकर का करारा जवाब, हिटमैन के सपोर्ट में कह दी बड़ी बात

सोने की खान- हर साल अरबों की कमाई, जानें BCCI की तिजोरी में कितना है खजाना!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version