WPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, पूर्व चैंपियन आरसीबी इतने नंबर पर

WPL 2025 Points Table: सोमवार को गुजरात ने यूपी को हराकर बड़ा हाथ मारा है. वह इस जीत के साथ महिला प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है और वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

By AmleshNandan Sinha | March 4, 2025 3:39 AM
an image

WPL 2025 Points Table: सोमवार को महिला प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसे गुजरात ने 81 रनों से जीत लिया. यह गुजरात की लीग चरण में तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि डिफेंडिग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने 6 में से केवल दो मुकाबले जीतकर चौथे नंबर पर है.

सभी टीमों एक दूसरे से लीग में दो बार भिडेंगी

इस टूर्नामेंट का लीग मुकाबला डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि सभी पांच टीमों को दो-दो बार एक दूसरे का सामना करना होगा. मतलब सभी टीमों को एक दूसरे से भिड़ने का दो मौका मिलेगा. अंक तालिका में जो टीम टॉप पर होगी वही टीम फाइनल में क्वालीफाई करेगी. दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा.

गुजरात ने शानदार अंदाज में जीता है मैच

सोमवार के मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. जवाब में यूपी की टीम 17.1 ओवर में 105 के स्कोर पर ढेर हो गई. गुजरात ने इस मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया. गुजरात के लिए विकेटकीपर बेथ मूनी ने नाबाद 96 रन जड़ दिए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं. हरलीन देओल ने भी 45 रनों की बेजोड़ पारी खेली.

यूपी को गुजरात ने किया 105 के स्कोर पर ढेर

यूपी की पारी को ध्वस्त करने का जिम्मा कशवी गौतम और तनुजा कंवर ने उठाया. दोनों ने 3-3 विकेट चटकाकर यूपी की बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया. गुजरात ने यूपी को 105 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया. गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर इस जीत से बड़ी खुश होंगी और खुद को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए बस एक जीत का इंतजार कर रही होंगी. टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें कौन-कौन होंगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version