WTC प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत इस पायदान पर

WTC 2025-27 Points Table India Standing: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 336 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत का WTC 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में भी खाता खुल गया है.

By Anant Narayan Shukla | July 7, 2025 1:57 PM
an image

WTC 2025-27 Points Table India Standing: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 336 रन से हराया. यह एजबेस्टन के मैदान पर भारत की पहली जीत है, जिसे कप्तान शुभमन गिल की दमदार कप्तानी और बल्लेबाजी ने खास बना दिया. कप्तान गिल ने इस मैच की दोनों पारी में अच्छा प्रदर्शन किया. गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक तो वहीं दूसरी पारी में  161 रन की पारी खेली. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी टीम को जीताने में अहम योगदान दिया. जिसमें आकाशदीप ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज ने भी 7 विकेट लेकर विपक्षी टीम को झकझोर दिया. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है.

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार जीत हासिल की, लेकिन डब्ल्यूटीसी 2027 की अंकतालिका में वह फिलहाल चौथे स्थान पर है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं एक में जीत और एक में हार मिली है. लीड्स टेस्ट में मिली हार के चलते भारत का पॉइंट्स प्रतिशत फिलहाल 50 है. वहीं WTC प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहले स्थान पर है, श्रीलंका दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर बना हुआ है. भारत की इस जीत से सीरीज में वापसी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया ने फिर मारी बाजी, श्रीलंका को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज को 133 रनों से हराकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. दो मैचों में जीत के साथ वह 24 अंक हासिल कर चुका है. इससे पहले श्रीलंका टॉप पर था, लेकिन कंगारुओं ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए 100 प्रतिशत अंकों के साथ नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाया लिया है. श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट खेले, जिनमें एक ड्रॉ और एक में जीत दर्ज की. इसके साथ उनके खाते में 16 अंक और 66.67 प्रतिशत अंक हैं. वहीं इंग्लैंड, जिसने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीता था, अब तीसरे पायदान पर है.

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की स्थिति खराब

बांग्लादेश ने अब तक एक मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली और एक ड्रॉ रहा. उनके पास 4 अंक हैं और 16.67 प्रतिशत अंकों के साथ वे पांचवें स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज ने दो मैच खेले लेकिन दोनों में हार मिली, जिसके चलते वो अंक तालिका में सबसे नीचे छठे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत विजेता साउथ अफ्रीका ने अभी तक डब्ल्यूटीसी 2027 चक्र में एक भी टेस्ट नहीं खेला है. ऐसे में इन टीमों का खाता अभी तक नहीं खुला है.

डब्ल्यूटीसी 2027 पॉइंट्स टेबल (7 जुलाई तक)

रैंकटीममैचजीतहारड्रॉपॉइंट्सविन पर्सेंट
1ऑस्ट्रेलिया220024100
2श्रीलंका21011666.67
3इंग्लैंड21101250
4भारत21101250
5बांग्लादेश2011416.67
6वेस्टइंडीज202000
7न्यूजीलैंड
8पाकिस्तान
9साउथ अफ्रीका

इसके साथ ही भारत की नजर अब इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच पर रहेगी जो लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा.

ICC में पहुंचा एक और भारतीय, CEO के पद पर संजोग गुप्ता की हुई नियुक्ति, जानें कौन हैं ये मीडिया दिग्गज

इंडिया की जीत पर सचिन तेंदुलकर गदगद, इस गेंद को बताया ‘बॉल ऑफ द सीरीज’, सिराज को भी दिया नया नाम

शरीर पर चोट, लाल निशान और दर्द, शुभमन गिल दूसरा टेस्ट इसी तरह खेले, खुद बताया; कैसे मिला ये जख्म?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version