WTC Final: साउथ अफ्रीका की जीत पर चुपचाप नहीं रह पाए सचिन, युवराज ने गेंदबाजों को सराहा

WTC Final: दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की. पूरे क्रिकेट जगत में दक्षिण अफ्रीका की तारीफ हो रही है. टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर भी चुपचाप नहीं रह पाए. महान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने साउथ अफ्रीका की जमकर तारीफ की.

By AmleshNandan Sinha | June 15, 2025 1:18 AM
an image

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद क्रिकेट जगत शांत नहीं रह सका. टेम्बा बावुमा और उनकी टीम ने चौथी और अंतिम पारी में 282 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे दिन ही WTC फाइनल में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. एडेन मारक्रम और टेम्बा बावुमा ने अपनी पूरी ताकत से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को ट्रॉफी का सूखा खत्म करने और 27 साल के अंतराल के बाद ICC खिताब जीतने में मदद की. महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जिनके नाम टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, ने उच्च स्तरीय आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जीत पर प्रोटियाज टीम को बधाई दी है. WTC Final Sachin could not remain silent on South Africa’s victory Yuvraj reaction

मारक्रम ने खेली कमाल की शतकीय पारी

एडेन मारक्रम ने 136 तो टेम्बा बावुमा ने 66 रनों की पारी खेली, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 282 रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ क्योंकि प्रोटियाज ने पहले सत्र में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट का जादू जारी है. फाइनल में जहां हर सत्र की अपनी कहानी थी, दक्षिण अफ्रीका ने तूफान में भी शांति पाई. मारक्रम का धैर्य और बावुमा का दबाव में धैर्य चौथी पारी में कायम रहा.’ उन्होंने कहा, ‘एक शतक जिसे याद रखा जाएगा, एक साझेदारी जिसने उम्मीद को इतिहास में बदल दिया. विश्व टेस्ट चैंपियन बनने पर दक्षिण अफ्रीका को बधाई!’

ठीक है, एक ट्रॉफी छोड़ दी जाए

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को जेनसन की भी तारीफ की जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को रोके रखा. रबाडा ने इस मुकाबले में नौ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट शामिल हैं. युवराज सिंह ने आईसीसी इवेंट जीतने की ऑस्ट्रेलिया की आदत की भी तारीफ की और पैट कमिंस और उनकी टीम से कहा, ‘एक ट्रॉफी को हाथ से जाने देना ठीक है. 2025 की क्लास ने 27 साल के इंतजार को खत्म किया और ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी को शानदार तरीके से उठाया. लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को बहुत-बहुत बधाई. मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि टेस्ट क्रिकेट से बढ़कर लचीलापन और चरित्र का कोई मापदंड नहीं है और दक्षिण अफ्रीका ने इस मौके पर कमाल कर दिखाया. मारक्रम का शतक वाकई क्लास था.’

गेंदबाजों की युवराज ने की जमकर तारीफ

युवराज ने आगे कहा, ‘कगिसो रबाडा, मैक्रो यानसेन और लुंटी एनगिडी ने अथक तीव्रता दिखाई और बावुमा की सेना ने शांत और साहस के साथ नेतृत्व किया. इस प्रारूप के योग्य फाइनल. दुर्भाग्य ऑस्ट्रेलिया. आप जानते हैं कि एक ट्रॉफी को जाने देना ठीक है.’ यह आईसीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की 2010 के बाद पहली हार है, जब वे बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में हार गए थे. जैसे ही विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन ने मैच विनिंग रन मारा, ड्रेसिंग रूम में जश्न शुरू हो गया. टेम्बा बावुमा अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में विफल रहे, जबकि केशव महाराज ग्रीम स्मिथ के साथ मैच के बाद साक्षात्कार देते हुए रो पड़े.

ये भी पढ़ें…

Bengaluru stampede: BCCI ने बना दी कमीटी, जश्न मनाने को लेकर जारी होगा दिशा-निर्देश

‘शब्दों में बयां नहीं कर सकता…’ WTC Final जीतने के बाद टेम्बा बावुमा का इमोशनल रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version