WTC Final: दक्षिण अफ्रीका बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, पैट कमिंस के हाथ से छिन गया ‘गदा’

WTC Final: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. 27 साल बाद इस टीम ने अपने चोकर्स के धब्बे को धो डाला. टेम्बा बावुमा की अगुवाई में पूरी टीम ने कमाल की क्रिकेट खेली और ऑस्ट्रेलिया को घुटने पर ला दिया. एडन मारक्रम ने 136 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत की नींव रखी. अब दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है.

By AmleshNandan Sinha | June 14, 2025 5:38 PM
an image

WTC Final: WTC फाइनल मुकाबले में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का अपना सपना पूरा कर लिया. अब दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बन गया है. सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम ने कमाल की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत की पटकथा लिखी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में जीत के लिए प्रोटियाज को 282 रनों का लक्ष्य दिया था. मारक्रम के शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन मुकाबला अपने नाम कर लिया. मारक्रम और बावुमा के अलावा विआन मल्डर ने 27 रनों की पारी खेली. पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले कप्तान पैट कमिंस दूसरी पारी में प्रभावित करने में नाकाम रहे. WTC Final South Africa became World Test Champion

पहली पारी में दोनों टीम के बल्लेबाज हुए फेल

दोनों ही टीमों की पहली पारी कोई खास नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 212 रनों पर सिमट गई. पूरी टीम 56.4 ओवर में आउट हो गई. कगिसो रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए. उनका भरपूर साथ मैक्रो यानसेन ने दिया, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. एक-एक सफलता मारक्रम और केशव महाराज को मिली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 72 रन बी वेबस्टर ने बनाए. स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया. 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 138 रन पर ढेर हो गई. कमिंस ने 6 विकेट झटककर प्रोटियाज टीम को झकझोर दिया. बडिंघम के बल्ले से 45 रन निकले और वह टीम के टॉप स्कोरर रहे. पहली पारी में मारक्रम खाता भी नहीं खोल पाए. कमिंस के अलावा 2 विकेट मिशेल स्टार्क ने चटकाए और एक सफलता जोश हेजलवुड को मिली. पहली पारी के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स साबित होगी और फाइनल मुकाबला गंवा देगी. लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी नाकाम

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी फेल हो गई और केवल 207 रन जोड़ पाई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला. मिशेल स्टार्क ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए पचासा जड़ा. 43 रन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बल्ले से निकले. रबाडा एक बार फिर स्टार रहे और उन्होंने 4 विकेट चटकाए. लुंगी एनगिडी ने 3 कंगारुओं का शिकार किया. एक-एक सफलता मारक्रम, यानसेन और मल्डर को मिली. दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के लिए अब 282 रन बनाने थे.

मारक्रम ने खेली 136 रनों की कमाल की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपना पहला विकेट रियान रिकल्टन के रूप में 9 के स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद मारक्रम ने मल्डर के साथ 61 रनों की साझेदारी की. मल्डर के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर आए और उन्होंने मारक्रम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. मारक्रम और बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की बड़ी साझेदारी हुई और यहीं से मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकल गया. मारक्रम ने 136 रन बनाए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: करुण नायर को मिला ‘दुर्लभ’ मौका, टीम इंडिया में वापसी पर भावुक हुआ खिलाड़ी

IND vs ENG: बुमराह को लेकर गंभीर और शुभमन गिल को मिली चेतावनी, अश्विन ने कुछ याद दिला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version