एक दिन पहले ही मना टेम्बा बावुमा का फादर्स डे, हाथ में गदा और गोद में बच्चा लेकर लगाया मैदान का चक्कर

WTC Final: लॉर्डस के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. 27 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐसा झण आया है, जब दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार आईसीसी खिताब जीती है. यह कप्तान टेम्बा बावुमा के लिए बहुत ही भावुक पल था और इसके गवाह कई लोग बने. सबसे बड़ी तस्वीर यह थी कि बावुमा अपने छोटे बच्चे के साथ मैदान पर जीत का जश्न मना रहे थे.

By AmleshNandan Sinha | June 15, 2025 2:14 AM
an image

WTC Final: लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत से अनगिनत यादगार क्षण रिकॉर्ड हुए हैं. उनमें से कप्तान टेम्बा बावुमा का भावुक होना से लेकर अपने छोटे बेटे के साथ उनका मैदान पर जश्न मनाने तक का वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल है. बावुमा ने अपने देश को 27 साल बाद आईसीसी खिताब दिलाकर जो उपलब्धि हासिल की है, उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. प्रेजेंटेशन के वक्त बावुमा ने भी यही कहा. इन सब के बीच उनका बेटे के साथ फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक हाथ में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का गदा पकड़े हैं और गोद में अपने बच्चे को उठाए हुए हैं. इसी स्थिति में उन्होंने मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. इंटरनेट पर मीम्स वायरल हो रहे हैं कि बावुमा के लिए एक दिन पहले ही फादर्स डे सेलेब्रेशन का अवसर आ गया. 2025 में फादर्स डे रविवार 15 जून को मनाया जाना है, लेकिन बावुमा के लिए वह दिन शनिवार को ही आ गया. Temba Bavuma celebrated Fathers Day earlier see photo

1998 में दक्षिण अफ्रीका ने जीती थी आईसीसी ट्रॉफी

टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती और उनमें से सबसे प्यारा निश्चित रूप से वह होगा जब टेम्बा बावुमा ने अपने छोटे बच्चे के साथ खिताब जीत का जश्न मनाया था. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा की अपने बेटे के साथ लॉर्ड्स के माहौल का आनंद लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली तीसरी अलग टीम बन गई है. इससे पहले यह खिताब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. 1998 के बाद यह उनकी पहली आईसीसी खिताबी जीत है.

चोट के बावजूद बावुमा ने जड़ा अर्धशतक

बावुमा ने 282 रनों के सफल पीछा में अर्धशतक बनाकर पांच विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 35 वर्षीय बावुमा को तीसरे दिन के खेल के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाने के लिए बल्लेबाजी जारी रखी. मैच के बाद बावुमा ने कहा, ‘ये कुछ दिन बहुत खास रहा, हमें जो समर्थन मिला उसके कारण ऐसा लगा जैसे हम दक्षिण अफ्रीका में अपने घर वापस आ गए हैं. एक टीम के रूप में हमारे लिए यह खास पल है, घर पर यह खास पल है, इसे स्वीकार करने में कुछ दिन लगेंगे.’

निराशाओं से गुजरे हैं : बावुमा

उन्होंने कहा, ‘ऊर्जा थी, हम एक टीम के रूप में इसे चाहते थे, हम दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे, हम दिल के दर्द, निराशाओं से गुजरे हैं, पिछले खिलाड़ियों के साथ यह सब देखा है. उम्मीद है कि यह कई में से एक है.’ पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर मौजूदा चैंपियन के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ब्यू वेबस्टर और स्टीवन स्मिथ के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 212 रन पर आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में कगिसो रबाडा ने पांच विकेट चटकाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और पूरी टीम 138 रन पर आउट हो गई.

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने किया कमाल

बल्ले से मिली असफलता के बावजूद रबाडा एंड कंपनी ने आस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और उनका स्कोर 73/7 कर दिया. हालांकि, मिशेल स्टार्क (58) और एलेक्स कैरी (43) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 282 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मारक्रम के यादगार शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया. बावुमा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और मारक्रम के साथ शतक से बढ़कर साझेदारी की. दोनों की तीसरे विकेट के लिए 140 से अधिक रनों की साझेदारी ने ही दक्षिण अफ्रीका को आज यह ट्रॉफी दिलाई है.

ये भी पढ़ें…

Bengaluru stampede: BCCI ने बना दी कमीटी, जश्न मनाने को लेकर जारी होगा दिशा-निर्देश

‘शब्दों में बयां नहीं कर सकता…’ WTC Final जीतने के बाद टेम्बा बावुमा का इमोशनल रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version