Yashasvi Jaiswal meets Special Fan: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने एक प्रशंसक दृष्टिबाधित बच्चे रवि को ऑटोग्राफ वाला बल्ला देकर उसकी मुराद पूरी कर दी. यह बच्चा भारतीय बल्लेबाज से मिलने के लिए बेताब था. क्रिकेट प्रशंसक रवि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच से जायसवाल से मिलने की कोशिश कर रहे थे और शनिवार को यहां चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी हो गई.
खेल के प्रति रवि के जुनून और उसके प्रति प्रेम से अभिभूत होकर, जायसवाल ने बच्चे को अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला उपहार में दिया, जिस पर संदेश लिखा था, ‘‘रवि को प्यार के साथ शुभकामनाएं.‘‘ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में जायसवाल ने रवि से कहा, ‘‘हैलो रवि, आप कैसे हैं? मैं यशस्वी हूं, आपसे मिलकर खुशी हुई. मैं आपसे मिलने के लिए वास्तव में उत्साहित था क्योंकि मुझे पता है कि आप क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. मैं नहीं जानता कि मैं आपसे मिलने को लेकर नर्वस क्यों था.’’
जायसवाल ने कहा, ‘‘मेरे पास आपके लिए एक उपहार है… मेरा बल्ला. मैं चाहूंगा कि आप इसे मेरी याद के रूप में रखें. आपसे मिलकर वास्तव में बहुत अच्छा लगा.’’ इस पर रवि ने जवाब दिया, ‘‘आपसे मिलकर मुझे भी बहुत खुशी हुई. बहुत-बहुत धन्यवाद. आप शानदार क्रिकेटर हैं. आप भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं. मुझे क्रिकेट पसंद है, मुझे आपकी बल्लेबाजी देखना पसंद है.’’
Meet 12-year old Ravi – He is blind but an avid cricket follower 🫡
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
He had one wish – to meet Yashasvi Jaiswal and his wish came true this morning at Edgbaston 🫶🏼🥹#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/ykvZU5aQ0m
रवि लीड्स टेस्ट के समय चर्चा में आए थे, जब बीबीसी ने उन्हें अपने कमेंट्री बॉक्स में आमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट और उसके प्रति अपने लगाव को जाहिर किया था. इसी दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया था. यशस्वी से मुलाकात के बाद रवि ने जो रूट और जोफ्रा आर्चर से भी मुलाकात की. इस दौरान रवि ने इंग्लिश क्रिकेटरों से भी काफी कठिन सवाल पूछे.
12-year-old Ravi is a blind cricket fan whose knowledge of our game is very impressive.
— Test Match Special (@bbctms) July 5, 2025
He joined us for the first Test and wowed the TMS commentary box – so we got him back for this Test to interview some of the players.
He even got to meet his hero, Yashasvi Jaiswal! pic.twitter.com/pKYjxIqu7n
वहीं इंडिया इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की बात करें, तो खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं. भारत ने चौथे दिन 427 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की थी, जिसकी बाद इंग्लैंड के लिए 608 रन का लक्ष्य तय हुआ था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजी एक तरह से ढहती नजर आई, जब उसने 50 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. हाालंकि दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोप और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और 72 रन तक स्कोर को ले गए. भारत को अगर यह मैच जीतना है, तो उसे 7 विकेट की दरकार होगी, हालांकि बारिश से मैच में खलल पड़ने की भी संभावना है.
‘मैं लालची नहीं हूं’, हैरी ब्रूक ने मारा टोंट, तो पंत की हाजिरजवाबी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो
वैभव सूर्यवंशी की सीनियर टीम में तेजी से होगी एंट्री अगर… रवि शास्त्री ने बताया ये तरीका
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो