शुभमन गिल का करियर बनाने में किसका हाथ? योगराज सिंह ने बताया; इन दो लोगों को दिया क्रेडिट

Yograj Singh on Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है, शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने गिल की सफलता का श्रेय उनके पिता और युवराज सिंह के मार्गदर्शन को दिया है.

By Anant Narayan Shukla | May 25, 2025 11:48 AM
an image

Yograj Singh on Shubman Gill: भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को ऐलान कर दिया गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद युवा टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई, जबकि उपकप्तान का भार ऋषभ पंत के कंधों पर है. जैसे ही शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली, पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने युवा कप्तान की सफलता के पीछे उनके पिता और भारत के महान खिलाड़ी युवराज सिंह की भूमिका की सराहना की है.

योगराज सिंह ने शुभमन गिल के करियर को आकार देने में मजबूत मार्गदर्शन और पारिवारिक समर्थन के प्रभाव पर जोर दिया. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “शुभमन गिल के प्रदर्शन का श्रेय उनके पिता और युवराज सिंह को जाता है. अगर शुभमन गिल आज कप्तान बने हैं और लंबे समय तक रहेंगे, तो उसमें युवराज सिंह की सलाह और मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है और आगे भी रहेगी.”

योगराज सिंह खुद एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और युवराज सिंह के पिता हैं. उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि किस तरह युवराज की क्रिकेटिंग समझ ने गिल को एक खिलाड़ी और एक लीडर दोनों के रूप में निखारने में मदद की है. उन्होंने कहा, “युवराज सिंह जैसा क्रिकेटिंग ब्रेन, जो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ है, जब किसी खिलाड़ी को अपने संरक्षण में लेता है, तो वह बहुत बड़ी बात होती है.”

शुभमन गिल के पास कप्तानी का अनुभव है

शुभमन गिल ने सभी फॉर्मेट्स में अपनी संयमित बल्लेबाजी और तकनीक से प्रभावित किया है. अब सबसे लंबे प्रारूप में भारत की कप्तानी करने की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने उन्हें सौंपी है. पिता के संकल्प और युवराज जैसे मेंटर्स के साथ, इस 25 वर्षीय खिलाड़ी से अब काफी उम्मीदें जुड़ चुकी हैं. गिल हाल के वर्षों में टेस्ट कप्तान बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी. इसके अलावा गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान भी हैं.

उन्होंने वनडे और टी20 में उप-कप्तान की भूमिका भी निभाई है और फरवरी 2025 में यूएई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता भारतीय टीम में रोहित शर्मा के डिप्टी रहे थे. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने अब तक 32 मैचों में 1,893 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. अब टेस्ट टीम की कप्तानी में उनके नेतृत्व क्षमता की परख तो होगी ही, साथ में टीम इंडिया के ‘ट्रांजिशन फेज’ को संभालने की भी जिम्मेदारी रहेगी. 

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी. 20 जून से शुरू हो रही सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम 18 खिलाड़ी शामिल हैं. देखें पूरा स्क्वॉड-

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का, टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे हनुमानगढ़ी, Video

‘नौ महीने पहले अगर…’, नासिर हुसैन ने बताया; इंग्लैंड दौरे के लिए कैसी इंडियन टीम

दिल्ली का IPL 2025 सफर समाप्त, कप्तान डुप्लेसी ने सीजन पर रखी बात, ऐसा रहा सभी 14 मैचों का हाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version