ICC: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारत के इस युवा खिलाड़ी को डेब्यू के लिए करना होगा इंतजार, जानें क्या है वजह?

ICC: सिंगापुर में हुई मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसी में से एक फैसला था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए खिलाड़ी की न्यूनतम ऐज का. इस फैसले के बाद भारत के इस शानदार खिलाड़ी को अब क्यों करना पड़ेगा अपने डेब्यू के लिए इंतजार जानिए.

By Aditya Kumar Varshney | July 19, 2025 9:57 PM
an image

ICC: सिंगापुर में हुई ICC की मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसी में से एक फैसला था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए खिलाड़ी की न्यूनतम ऐज का. जी हां अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल से कम उम्र का खिलाड़ी डेब्यू नहीं कर सकता है. 

आईसीसी बैठक के इस फैसले के बाद भारत के युवा क्रिकेटर और लाखों दिलों पर राज करने वाले वैभव सूर्यवंशी को अभी एक साल का और इंतजार करना होगा. बता दे कि वैभव की उम्र 14 साल है और ICC के इस नियम के बाद अब वैभव सूर्यवंशी 15 साल से पहले सीनियर भारतीय इंटरनेशनल टीम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. इस वक्त वैभव इंडिया की अंडर 19 टीम का हिस्सा है और टीम के लिए मैच खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी उन्हें अपने इंटरनेशनल डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

क्या है ICC का न्यूनतम आयु नियम?

सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 साल होनी चाहिए. यह निर्णय ICC की मेडिकल सलाहकार समिति की सिफारिशों पर आधारित है, जिसने इस आयु सीमा को खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से उचित माना है. हालांकि, बैठक की अध्यक्षता कर रहे ICC के नए CEO संजोग गुप्ता ने स्पष्ट किया कि कुछ विशेष परिस्थितियों में, जहां खिलाड़ी की प्रतिभा, परिपक्वता और स्वास्थ्य की पुष्टि विशेषज्ञों द्वारा की जाती है, वहां आयु सीमा में छूट दी जा सकती है.

इस नियम का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, ताकि वे जल्दबाजी में अंतरराष्ट्रीय दबाव वाले माहौल में प्रवेश न करें. यह कदम खास तौर पर उन देशों के लिए अहम है जहां युवा प्रतिभाओं को कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतारने की प्रवृत्ति रही है.

ICC: सबसे कम उम्र में किस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के हसन रजा है. जिन्होंने 24 अक्टूबर 1996 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 14 साल 227 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया. इस लिस्ट में दूसरा नंबर भी पाकिस्तान के मुश्ताक मुहम्मद का है, जो 15 साल 124 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किए थे. मुश्ताक ने अपना पहला टेस्ट मैच 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

वहीं भारत के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी है क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर. उन्होंने अपना डेब्यू 16 साल 205 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ किया. तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में किया.

ये भी पढे…

BCCI का अगला अध्यक्ष कौन होगा? 70 साल के रोजर बिन्नी होंगे रिटायर, जल्द बदलाव संभव!

Record: 17 साल के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, हैट्रिक से धमाका कर लिया फाइव-फर

Greatest Of All Time: बुमराह और स्टॉर्क नहीं ये हैं शोएब अख्तर के ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ तेज गेंदबाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version