युवराज सिंह के पिता योगराज ने MS Dhoni की तारीफ की, बताया- निडर खिलाड़ी

Yuvraj Singh father Yograj singh praised MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज ने एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है. धोनी की आलोचना करने वाले योगराज सिंह के सुर बदल गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 12, 2025 10:49 PM
an image

Yuvraj Singh father Yograj singh praised MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का कैप्टन कुल को लेकर नजरिया बदला-बदला दिख रहा है. उन्होंने एक साक्षात्कार में पूर्व कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की. योगराज सिंह ने धोनी को निडर खिलाड़ी बता दिया है. अनफिल्टर्ड विद समदीश यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में युवराज के पिता ने धोनी को प्रेरक कप्तान भी बता दिया.

एमएस धोनी बहादुर इंसान- योगराज सिंह

पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने साक्षात्कार में कहा, धोनी मुझे मोटिवेटेड कप्तान लगे. जो खिलाड़ियों को बताते हैं कि क्या करना है. सबसे अच्छी चीज लगी कि वह बताते हैं, इधर डालो, उधर डालो. धोनी में सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी, वो बहादुर इंसान हैं.

यह भी पढ़ें: ‘अगर वह मर जाता और भारत वर्ल्ड कप जीतता तो मुझे गर्व होता’, युवराज सिंह के पिता ने क्यों कही यह बात

धोनी के सबसे बड़े आलोचक रहे हैं योगराज सिंह

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह हमेशा से महेंद्र सिंह धोनी के आलोचक रहे हैं. कई बार तो योगराज सिंह ऐसा बयान दे जाते थे कि बाद में युवराज को मीडिया में आकर सफाई देनी पड़ी थी. एक बार योगराज सिंह ने कहा था- “मैं धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा. शीशे में उन्हें अपना चेहरा देखना चाहिए. उन्होंने मेरे बेटे के साथ जो किया, उसे जिंदगी भर माफ नहीं किया जा सकता.”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने खत्म किया युवराज सिंह का कैरियर! रॉबिन उथप्पा का सनसनीखेज आरोप

यह भी पढ़ें: “रोहित शर्मा महान हैं”, युवराज सिंह बोले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार बर्दाश्त, लेकिन इस बात ने ज्यादा दुख दिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version