बेमिसाल युजी चहल का बवाल, 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, फिरकी के आगे ढेर हुई पूरी टीम

Yuzvendra Chahal in County Cricket: भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे युजवेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ 33.2 ओवर में 118 रन देकर 6 विकेट चटकाए. चहल की घातक गेंदबाजी की बदौलत डर्बीशायर की टीम पहली पारी में 377 रन पर सिमट गई.

By Anant Narayan Shukla | July 31, 2025 9:33 AM
an image

Yuzvendra Chahal in County Cricket: भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर रहे हैं. हाल ही में डर्बीशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा दी और 33.2 ओवर में 118 रन देकर 6 विकेट झटके. चहल की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्थहैम्पटनशायर ने डर्बीशायर (Northamptonshire vs Derbyshire) की पहली पारी को 377 रन पर समेट दिया.

यह मुकाबला नॉर्थैम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया, जहां डर्बीशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत में ही टीम ने 34 रन के स्कोर पर केलिब ज्वेल का विकेट गंवा दिया. इसके बाद लुइस रीस (39) और हैरी केम (17) ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. तभी चहल ने मोर्चा संभाला और अपनी एक शानदार लेग ब्रेक गेंद पर हैरी केम को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. यह गेंद लेग स्टंप पर पिच होकर मिडिल और ऑफ स्टंप की ओर गई और केम के बैक लेग से टकराई. चहल ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर लुइस रीस को शॉर्ट लेग पर कैच आउट कराया, जो पिच पर आगे बढ़कर लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश कर रहे थे. अगले ही ओवर में चहल ने नंबर 5 बल्लेबाज ब्रूक गेस्ट को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया. 

इसके बाद लियाम गुथरी ने विपक्षी कप्तान वेन मैडसन को सात गेंद बाद आउट कर डर्बीशायर को 89/5 के संकट में डाल दिया. हालांकि इसके बाद अनुरीन डोनाल्ड (37) और मार्टिन एंडरसन (105) ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 102 रन की अहम साझेदारी की. साथ ही डर्बीशायर के निचले क्रम के तीन बल्लेबाजों ने भी 30 से अधिक रन बनाए, जिससे टीम ने पहली पारी में एक मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया. 

जब लग रहा था कि पारी अब लंबी जा सकती है, तब चहल ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू चलाया और डर्बीशायर के आखिरी चार में से तीन विकेट चटका दिए. इनमें से दो विकेट स्लिप में कैच के रूप में मिले और एक बल्लेबाज प्लेड ऑन हो गया. इस तरह चहल ने 33.2 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट चटकाकर काउंटी क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. पहले दिन युजवेंद्र चहल ने 116 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि दूसरे दिन 2 विकेट झटके.

काउंटी क्रिकेट में छाए रहे हैं चहल

यह उनका दूसरा 6 विकेट हॉल है. इससे पहले उन्होंने 2016 में रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए छह विकेट लिए थे. मौजूदा काउंटी सीजन में चहल ने अब तक तीन मैचों में 47.30 की औसत से 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. एक बार डर्बीशायर के खिलाफ ही 5/45 और एक बार लीसेस्टरशर के खिलाफ 5/134 के आंकड़े के साथ. इससे पहले 2023 में वह केंट के लिए चार काउंटी मुकाबले खेल चुके हैं.

अब तक टेस्ट क्रिकेट में नहीं मिला मौका

चहल ने इस मुकाबले से पहले तक 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 35.63 की औसत से 119 विकेट चटकाए थे. यह हैरानी की बात है कि इतने अनुभव के बावजूद उन्होंने अब तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, हालांकि वह 72 वनडे में 121 विकेट और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 96 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-

‘द हंड्रेड लीग’ में IPL टीमों की एंट्री, रणनीतिक साझेदारी के लिए चार तय, ये होगी पांचवीं, ECB ने की घोषणा

जडेजा से हैंडशेक विवाद, चोट और अंतिम टेस्ट में गैरमौजूदगी, ओवल टेस्ट से पहले स्टोक्स ने खुल कर रखी बात

WCL 2025 सेमीफाइनल: पाकिस्तान के साथ मैच रद्द, इंडिया चैंपियंस बोले- ‘हमने बेहद सोच-समझकर और…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version