टीम इंडिया के स्पिनर और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा हमेशा चर्चा में रहती हैं. मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री इस बार भी अपने डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं.
दरअसल धनश्री ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी की जर्सी पहनकर डांस किया और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. लेकिन इस बार धनश्री को फैन्स से तारीफ की जगह ट्रोल का सामना करना पड़ा.
धनश्री का वीडियो देखकर एक फैन्स ने उन्हें सलाह भी दे डाली और कमेंट किया, कभी घर का भी काम कर लिया करो. एक और फैन्स ने धनश्री को ट्रोल करते हुए कमेंट किया, आईपीएल खत्म हो गया है दीदी. एक अन्य फैन्स ने पूछा, जर्सी चहल भाई का है. तो दूसरे फैन्स ने कहा, जींस क्रिस गेल का है.
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2021 में भी चहल को खेलने का मौका मिला. लेकिन शुरुआत मैचों में उन्हें सफलता नहीं मिली, जिससे काफी परेशान थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की थी. जिसके बाद स्टेडियम में उनकी पत्नी धनश्री के आंखों में आंसू भी आ गये थे. जिसका फोटो काफी वायरल हुआ था.
मालूम हो आईपीएल 2021 के दौरान धनश्री अपने पति चहल और उनकी टीम आरसीबी के साथ बायो बबल का हिस्सा रही थीं और मैच के दौरान आरसीबी को चीयर करते हुए भी कई बार नजर आयी थीं. धनश्री ने आईपीएल 2021 के दौरान एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
चहल की पत्नी धनश्री एक मशहूर कोरियोग्राफर हैं और साथ ही यूट्यूबर भी हैं. धनश्री बीच-बीच में अपना डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. धनश्री के फैन्स उनका डांस वीडियो काफी पसंद भी करते हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो