जहीर खान बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? खुद बयान देकर मचाई खलबली, बीच IPL कह दी दिल की बात

Zaheer Khan statement on India's Head Coach: भारतीय तेज गेंदबाजों की बात हो और जहीर खान का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता. अपनी स्विंग और अनुभव से उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी. अब वह कोचिंग को लेकर चर्चा में हैं. जहीर का कहना है कि अगर उन्हें टीम इंडिया का कोच बनने का मौका मिला तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी.

By Anant Narayan Shukla | April 8, 2025 8:37 AM
an image

Zaheer Khan statement on India’s Head Coach: भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी की बात हो और जहीर खान का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. बाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी स्विंग, गति और अनुभव से भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा दी. अब एक बार फिर जहीर खान चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने कोचिंग रोल को लेकर. लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि अगर उन्हें भारतीय टीम का कोच बनने का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात होगी.

कोलकाता में रेव स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान बोरिया मजूमदार से बातचीत में जहीर ने यह बात कही. पूर्व क्रिकेटर से भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोच बनने की संभावना के बारे में पूछा गया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में साक्षात्कारकर्ता से पूछा कि बिना आवेदन किए ऐसा पद कैसे प्राप्त किया जा सकता है. जहीर ने पूछा, “आवेदन करके नहीं?” जब उनसे दूसरी बार पूछा गया तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ” हां अगर पूछा गया तो टीम इंडिया का कोच बनना सम्मान की बात होगी.”

भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया. हालांकि इसके बाद कोच बने गौतम गंभीर के लिए समय थोड़ा खराब ही रहा. उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन भारत के वर्तमान कोच गौतम गंभीर ने टीम के साथ सफलता हासिल की और 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इसके बाद उन्होंने जरूर राहत की सांस ली. 

जहीर खान का कैरियर

जहीर ने साल 2000 में ICC नॉकआउट टूर्नामेंट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ को यॉर्कर से बोल्ड कर सनसनी मचा दी थी. उन्होंने अपने करियर में 92 टेस्ट में 311 विकेट और कुल 309 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 610 विकेट चटकाए. जहीर 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे, और 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच साझा की गई चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा रहे.

IPL में भी जहीर का शानदार रिकॉर्ड रहा है. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 100 मैचों में 102 विकेट झटके. अब अगर उन्हें टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी मिलती है, तो यकीनन यह न सिर्फ उनके लिए सम्मान होगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. 

साल 2017 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई और अब IPL 2024 में LSG के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं. फिलहाल मौजूदा आईपीएल 2025 में एलएसजी के प्रदर्शन की बात करें तो वे दो जीत और इतनी ही हार के बाद वर्तमान में स्टैंडिंग में छठे स्थान पर हैं. यह सीजन टीम के लिए बदलाव का दौर है, जिसमें एक नया दल और ऋषभ पंत को उनके नए कप्तान के रूप में पेश किया गया है. 

IPL का नंबर 1 बॉलर, भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

‘एक ही पांड्या जीत सकता है’, मैच जिताऊ गेंदबाजी के बाद बोले क्रुणाल, लास्ट ओवर की स्ट्रेटजी का किया खुलासा

MI vs RCB मैच में अंतिम ओवर का रोमांच, 6 गेंद और 19 रन की जरूरत, फिर क्रुणाल पांड्या ने ऐसे बदला पूरा मोमेंटम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version