19 साल और 93 दिन की उम्र में शतक लगाने के साथ ही प्रिटोरियस टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी और कुल मिलाकर दुनिया के पांचवें सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल के नाम पर है, उन्होंने 17 साल और 61 दिन में यह कारनामा किया था. उन्होंने कोलंबो के एसएससी मैदान पर 6 से 8 सितंबर 2001 के बीच खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 114 रन बनाए थे. वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्रेम पोलॉक के नाम था. उन्होंने जनवरी 1964 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 साल 317 दिन की उम्र में 122 रनों की पारी खेली थी. अब यह रिकॉर्ड लुआन ड्रे प्रिटोरियस के नाम पर हो गया है.
टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश) – 17 वर्ष 61 दिन
हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिम्बाब्वे) – 17 वर्ष 352 दिन
सलीम मलिक (पाकिस्तान) – 18 वर्ष 323 दिन
पृथ्वी शॉ (भारत) – 18 वर्ष 329 दिन
लुआन ड्रे प्रिटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) – 19 वर्ष 93 दिन
मियांदाद का रिकॉर्ड भी प्रिटोरियस ने किया चकनाचूर
लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने शनिवार को अपनी पारी में कुल 153 रन बनाए. 160 गेंद की अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके साथ ही वे 150 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. इस पारी से उन्होंने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद का 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. जावेद मियांदाद ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में डेब्यू पर 163 रन बनाए थे, उस वक्त वे 19 साल और 119 दिन के थे.
ब्रेविस ने जड़ी फास्टेस्ट प्रोटियाज फिफ्टी
प्रिटोरियस की यह आक्रामक पारी उस समय आई जब दक्षिण अफ्रीका की हालत बेहद खराब थी. टीम ने 23 पर 3 और फिर 55 पर 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में डेब्यूटेंट डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) के साथ प्रिटोरियस ने सिर्फ 88 गेंदों में 95 रनों की तेज साझेदारी की. ब्रेविस ने 38 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे. IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के मेंबर ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर ब्रेविस का भी यह डेब्यू टेस्ट था. उन्होंने भी इसी मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. अब तक केवल दो बल्लेबाज न्यूजीलैंड के टिम साउदी (2008) और इंग्लैंड के जैकब बेथेल (2024) ने टेस्ट डेब्यू की पारी में 38 गेंदों से कम में अर्धशतक लगाया है.
डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
टिम साउदी- 29 गेंद
ल्यूक रोंची- 37 गेंद
जैकब बेथेल- 37 गेंद
डेवाल्ड ब्रेविस- 38 गेंद
डेसमंड हेन्स- 38 गेंद
कॉर्बिन बॉश ने भी जड़ा शतक
इन दोनों के अलावा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में शामिल कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने भी इसी मैच में 124 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. उन्हें क्वेना माफाका (9*) का साथ मिला, जबकि कोडी यूसुफ ने भी 27 रन बनाकर नौवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी में योगदान दिया. कॉर्बिन बॉश, ब्रेविस 41 गेंद पर 51 रन ( 3 चौके और 4 छक्के) और प्रिटोरियस की दमदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 90 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 418 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया. उन्होंने ब्रेविस के अलावा सातवें विकेट के लिए कॉर्बिन बॉश (124 गेंदों में 100 रन) के साथ 108 रन की साझेदारी की. प्रिटोरियस तनाका चिवांगा की गेंद पर आउट हुए, जिन्होंने पहले दिन 83 रन देकर 4 विकेट झटके.
‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ का होगा आयोजन, जानें कब-कहां और किसके बीच खेला जाएगा मुकाबला
मंधाना का बेजोड़ शतक और डेब्यूटेंट श्री चरणी के 4 विकेट, भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से रौंदा
गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे सिराज, आखिर क्यों प्रबंधन ने उठाया यह कदम