Diamond League 2024: आज नीरज चोपड़ा दिखेंगे एक्शन में, नहीं कराएंगे सर्जरी
Diamond League 2024 का आगाज आज से हो रहा है. ये मुकाबला भारतीयों के लिए काफी खास इस वजह से भी है क्योंकि आज फिर एक बार सभी कोई भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को एक्शन में देख पाएंगे.
By Vaibhaw Vikram | August 22, 2024 9:51 AM
Diamond League 2024 का आगाज आज से हो रहा है. ये मुकाबला भारतीयों के लिए काफी खास इस वजह से भी है क्योंकि आज फिर एक बार सभी कोई भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को एक्शन में देख पाएंगे. नीरज पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के बाद भारत वापस नहीं आए हैं. अब वह स्विट्जरलैंड में जहां वह स्विट्जरलैंड की लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लेंगे. यह पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज की पहली प्रतियोगिता होगी. बता दें कि नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो किया था, जो उनका सीजन बेस्ट था. इस थ्रो के साथ नीरज ने सिल्वर जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था.
Diamond League 2024: 90 मीटर का आंकड़ा छूना चाहेंगे नीरज
स्विट्जरलैंड में हो रहे लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर पार करने पर होगा. नीरज ने अब तक अपने करियर में 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छुआ है. नीरज ने इस सीजन ग्रोइन इंजरी के चलते ज्यादा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भाग लिया था, जिसमें 88.36 मीटर का थ्रो किया था. खबर सामने आई थी नीरज पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के बाद सबसे पहले अपने हार्निया की सर्जरी कराएंगे. मगर अब खबर निकल के आ रही है कि वह सर्जरी नहीं करवाएंगे और लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लेंगे. इसके बाद नीरज करीब 2 महीनों का ब्रेक लेंगे, इस दौरान वह ग्रोइन इंजरी की सर्जरी भी करवा सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस डायमंड लीग में पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम भाग नहीं ले रहे हैं. खास बात ये है कि इस लीग में पांच ऐसे एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो पेरिस ओलंपिक के टॉप-6 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. इसमें बॉन्ज मेडल जीतने वाले एंडरसन पीटर्स भी शामिल होंगे. हालांकि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे. अरशद नदीम के नहीं होने की वजह से सभी कयास लगा रहे हैं कि नीरज इस लीग से गोल्ड लेकर भारत लौटेंगे.
नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है?
कई रिपोर्ट्स में इस बात भी जिक्र किया गया है कि नीरज को सालाना करीब 4 करोड़ रुपये यानी महीने में करीब 30 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. 2021 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को तमाम तरह के कैश अवॉर्ड्स मिले थे.
नीरज चोपड़ा को क्या नौकरी मिली?
इस समय वो भारतीय सेना के राजस्थान राइफल्स में कार्यरत हैं. वह खंडरा गांव, पानीपत, हरियाणा , भारत में है.
नीरज चोपड़ा क्या खाते हैं?
वे लंच में दही चावल और सब्जियां पसंद करते हैं. इसके साथ-साथ ग्रिल्ड चिकन भी खा लेते हैं. अगर डिनर की बात करें तो वे सूप, उबली हुई सब्जियां, सलाद और फ्रूट्स खाते हैं. स्नेक्स में खजूर, गुड़ और दूध लेते हैं.