भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, मिली लगातार तीसरी हार, अर्जेंटीना के खिलाफ गंवाया मैच

FIH Women's Pro League India vs Argentina: एफआईएच महिला प्रो लीग में भारत को अर्जेंटीना के खिलाफ 1-4 से लगातार तीसरी हार मिली. भारत के लिए दीपिका ने एकमात्र गोल किया, जबकि गोरजेलानी ने हैट्रिक लगाकर मैच भारत से दूर कर दिया.

By Anant Narayan Shukla | June 18, 2025 7:35 AM
an image

FIH Women’s Pro League India vs Argentina: भारत का एफआईएच महिला प्रो लीग में निराशाजनक अभियान जारी रहा जहां मंगलवार को उसे विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना ने 4-1 से हराया. भारतीय महिला टीम की यह लगातार तीसरी हार है. भारत के लिए मैच का इकलौता गोल दीपिका ने 30वें मिनट में किया. विक्टोरिया फलास्को (29वां मिनट) ने मैच का पहला गोल किया जबकि अगस्टिना गोरजेलानी ने हैट्रिक (40, 54 और 59 वां मिनट) गोल कर मैच को भारत की पकड़ से दूर कर दिया.

लंदन में खेले जा रहे लीग में भारत ने मैच की शुरुआत में अच्छा तालमेल दिखाने के साथ अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति को दबाव में रखा लेकिन लेकिन दूसरे क्वार्टर के मध्य में टीम की पकड़ कमजोर हो गयी. शुरुआती क्वार्टर में सलीमा ने गोल करने का शानदार मौका बनाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इसे भुनाने में सफल नहीं रहे.

यही हाल दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में रहा जब मैच के 18वें मिनट में नवनीत कौर ने गेंद पर बेहतर नियंत्रण के साथ अर्जेंटीना के हाफ में लालरेमसियामी को पास दी. लालरेमसियामी ने गेंद को बाजीत कौर की तरफ बढ़ाया लेकिन इस मामूली अंतर से गेंद पर पकड़ बनाने में चूक गयी जिससे भारत ने एक और मौका गंवा दिया. इसके बाद भारतीय कोच हरेंद्र सिंह बेहद ही निराश और गुस्से में दिखे.

अर्जेंटीना ने जल्दी ही यह भांप लिया कि भारतीय खिलाड़ी इस क्वार्टर में तालमेल नहीं दिखा पा रहे है. फलास्को ने बायीं ओर से शानदार मौका बनाते हुए गोल कर टीम का खाता खोल दिया. भारत ने गोल खाने के बाद तेजी से जवाबी हमला किया और दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से महज एक सेकंड पहले दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर बराबर कर दिया.

भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर में मजबूत वापसी की लेकिन शुरुआती कुछ मिनटों के बाद टीम ने एक बार फिर से अर्जेंटीना को वापसी करने का मौका दे दिया. अर्जेंटीना को मैच के 40वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे अगस्टिना ने गोल में बदल दिया. अर्जेंटीना ने मैच के चौथे क्वार्टर में पूरी तरह से दबदबा कायम करते हुए 48वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया. अगस्टिना ने आखिरी छह मिनट में दो गोल कर भारतीय टीम के लिए वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिये.

अब भारत अर्जेंटीना के खिलाफ अपना दूसरा मैच बुधवार को खेलेगा.

IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी इंडियन प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड पहुंचे T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, वजह है बेहद खास

IND vs ENG: गिल और पंत को गुरुमंत्र देने इंग्लैंड पहुंचे कोहली, 2 घंटे की मीटिंग में बनी रणनीति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version