Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में मिली पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जिससे अल नासर को अल तावौन से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. अल नासर क्लब को अल अहमद की 95वें मिनट में की गई गलती से पेनल्टी मिली थी, लेकिन रोनाल्डो उसको गोल में तब्दील नहीं कर पाए. अल तावौन ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए 20 मिनट शेष रहते हुए वलीद अल अहमद के हेडर पर किए गए गोल की मदद से बढ़त बना ली और अंत तक उसे बरकरार रखा. सऊदी अरब की प्रमुख नॉकआउट प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 चरण के मैच में रोनाल्डो की यह चूक टीम को महंगी पड़ी और उनकी टीम सऊदी अरब के घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट किंग्स कप से बाहर हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें