Cristiano Ronaldo की यूट्यूब पर एंट्री, कुछ घंटे में चैनल पर आए 5 मिलियन सबस्क्राइबर

Cristiano Ronaldo किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हम सभी जान रहे हैं कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक मना जाता है. अब क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने डिजिटल वर्ल्ड तक अपना पांव पसारा है

By Vaibhaw Vikram | August 22, 2024 9:12 AM
an image

Cristiano Ronaldo किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हम सभी जान रहे हैं कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक मना जाता है. अब क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने डिजिटल वर्ल्ड तक अपना पांव पसारा है. क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अब अपना एक  यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है. खास बात तो ये है कि यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के कुछ घंटे में ही क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन यानी 50 लाख के करीब सब्सक्राइबर हो गए. रोनाल्डो ने अपने चैनल पर 4 घंटे पहले अपना पहला वीडियो सभी के साथ साझा किया था. जिसके बाद उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर का तांता लग गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल का नाम ‘UR Cristiano’ है. उनका चैनल सबसे तेजी से सब्सक्राइबर बटोरने वाला चैनल बनने की ओर अग्रसर है. यह कीर्तिमान फिलहाल मिस्टर बीस्ट नाम के यूट्यूब चैनल के नाम है.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version