Gymnast Dipa Karmakar won gold: भारतीय खेल प्राधिकरण ने किया ट्वीट
आशीष कुमार ने 2015 एशियाई चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत फ्लोर एक्सरसाइज में कांस्य पदक जीता था. प्रणति नायक ने भी 2019 और 2022 चरण में वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था. भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘एशियाई जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में इतिहास रचा गया. प्रेरणादायी, दीपा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई.’
Gymnast Dipa Karmakar won gold: प्रधानमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर को तुर्की के मर्सिन में एफआईजी आर्टिस्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप की वॉल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारत को दीपा कर्माकर पर गर्व है. तुर्की के मर्सिन में एफआईजी वर्ल्ड चैलेंज कप में वॉल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई. यह जीत उनकी दृढ़ता और कभी हार न मानने वाले रवैये का एक बेहतरीन उदाहरण है.’
Gymnast Dipa Karmakar won gold: दीपा ने 2018 में एफआईजी विश्व कप में जीता था गोल्ड
त्रिपुरा की इस जिमनास्ट ने तुर्किये के मेर्सिन में 2018 एफआईजी विश्व कप में वॉल्ट में स्वर्ण पदक जीतकर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी. वह वैश्विक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं. डोपिंग उल्लघंन के कारण 21 महीने के निलंबन के बाद पिछले साल वापसी करने वाली दीपा आगामी पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हैं. वह शुक्रवार को यहां 46.166 के स्कोर से आल राउंड वर्ग में 16वें स्थान पर रही थीं. यह एशियाई चैम्पियनशिप अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर है. इससे पहले वह काहिरा (15-18 फरवरी) विश्व कप में पांचवें स्थान पर रहने के बाद जर्मनी के कोटबस में (22-25 फरवरी) में विश्व कप में नहीं खेली थीं.