Gus Atkinson को जुलाई के लिए आईसीसी पुरुष खिलाड़ी ऑफ द मंथ चुना गया है. इंग्लैंड के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पूरे महीने विकेटों का आनंद लिया और अपनी टीम को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Gus Atkinson ने भारत के ऑल राउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसेल के कड़े कंपटीशन को हराकर पहली टेस्ट सीरीज में जबरदस्त जीत हासिल की और सम्मान हासिल किया.
A memorable maiden Test series for Gus Atkinson sees him win the ICC Men's Player of the Month for July 2024 💥
— ICC (@ICC) August 12, 2024
England pacer reacts ➡ https://t.co/WUl4AtD6sQ pic.twitter.com/oQCbVD76MV
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल ने डंडी में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच में ओमान के खिलाफ 5.4 ओवर में 21 रन देकर 7 विकेट लेकर अपने पदार्पण वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा के नाम है, जिन्होंने जुलाई 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने चार्ल्स के ऐसे परफॉर्मेंस के बावजूद यह खिताब अपने नाम किया जोकि वाकई में सराहनीय है. Gus Atkinson ने 3 मैचों में 88.5 ओवरों 16.23 की एवरेज से 22 विकेट चटकाए.
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लॉर्ड्स के मैदान में जिम्मी एंडरसन के फेयरवेल मैच में आया जिसमें उन्होंने पहली इनिंग में 12 ओवरों में 45 रन देकर 7 विकेट चटकाए और दूसरी इनिंग में 14 ओवरों में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिसके बाद वो उस मैच के मन ऑफ द मैच भी रहे. इसके बाद बाकी के 2 मैचों में भी गस एटकिंसन का अच्छा प्रदर्शन रहा उन्होंने अच्छी लेंथ पकड़ के साधी हुई गेंदबाजी की जिसमें उन्हें प्राप्त हुई अन इवन बाउंस का उन्होंने बल्लेबाजों को खासा तकलीफ पहुंचाई.
A debut to remember 🤩
— ICC (@ICC) July 13, 2024
Gus Atkinson recorded the second-best bowling figures on Test debut for England 💥#WTC25 #ENGvWI pic.twitter.com/iWyooUaTG5
Gus Atkinson
“आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतना वास्तव में सौभाग्य की बात है! एटकिंसन ने कहा, मेरे टेस्ट करियर की शुरुआत अविश्वसनीय रही है और मैंने इंग्लैंड के साथ अपनी पहली श्रृंखला में इस स्तर की सफलता हासिल करने की कभी कल्पना भी नहीं की थी. “मैं अपने साथियों और बाज (ब्रेंडन मैकुलम) और स्टोक्सी (बेन स्टोक्स) द्वारा बनाए गए शानदार माहौल का अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं. “अपने देश के लिए खेलना और उसका प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है. मैं जानता हूं कि आगे काफी मेहनत करनी है, खासकर श्रीलंका के खिलाफ बड़ी सीरीज आने वाली है. मैं निरंतरता बनाए रखने और इंग्लैंड को सफल होने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए उत्साहित हूं.”
आने वाले दिनों में 21 अगस्त से इंग्लैंड की श्री लंका बनाम टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है जिसमें उनके लिए जीत हासिल करना बेहद एहम होगा WTC की पॉइंट्स टेबल के हिसाब से जिसमें वो अभी छटे पायदान पर हैं.
Also Read : https://www.prabhatkhabar.com/sports/cricket/rohit-kohli-bumrah-ashwin-to-miss-duleep-trophy
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान