IND vs NZ: कल दिन भर हुई बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका था. आज मैच को 15 मिनट पहले शुरू किया जा रहा है ताकि 98 ओवर का मैच कराया जा सके. एक दिन का खेल धुल जाने की वजह से अब 4 दिन का खेल ही हो पाएगा.
🚨 Toss 🚨
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
Captain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia elect to bat in the 1st Test 👌👌
Match Updates ▶️ https://t.co/8qhNBrs1td#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ovQuU2WLvE
इस मैच में जडेजा, अश्विन और कुलदीप की तिकड़ी के साथ भारत मैदान में उतरेगा. शुभमन गिल गले में चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे ऐसे स्थिति में सरफराज को मौका दिया गया है. कप्तान रोहित के साथ यशस्वी ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे.
Update: Shubman Gill was unavailable for selection of the first Test due to a neck stiffness.
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
Match Updates ▶️ https://t.co/8qhNBrs1td#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank
वहीं न्यूजीलैंड कप्तान विलिम्सन के चोटिल होने की वजह से टॉम लाथम टीम की अगुआई करेंगे. टिम साउथी और एजाज पटेल की गेदबाजी की परीक्षा भी लेने के लिए भारत के बैट्समैन पूरी तरह तैयार होंगे.
IND vs NZ Live: भारत की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन,रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
India vs New Zealand: Bengaluru Test: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ’ राउरकी।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान