भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कल बुधवार 16 (अक्टूबर) से खेला जाना था. कल दिन भर बारिश होती रही. दिन में थोड़े समय के लिए बारिश रुकी तो अंपायर्स ने मैदान पर जाकर मुआयना किया, लेकिन फिर से बारिश ने खलल डाल दिया. पिच कवर्स से ढंके हुए हैं.
बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ऐसा रुका कि कल दिन में टॉस तक नहीं हो पाया था. मौसम विभाग की मानें तो आज भी बारिश हो सकती है. बारिश ने पहले दिन का खेल खराब कर दिया है, ऐसे में आज दिन का खेल 9.15 यानी 15 मिनट पहले शुरू होगा.
#KarnatakaRains #BengaluruRains #BangaloreRains #Bangalore #INDvNZ #INDvsNZ #BengaluruWeather #BangaloreWeather #BengaluruRain #BangaloreRain
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) October 17, 2024
BENGALURU wakes up to Cloudy sky with light drizzles
Overcast conditions with on & off drizzles/showers likely to prevail over the city…
IND vs NZ: बेंगलुरु का मौसम पूर्वानुमान
मैच के सभी दिन बारिश होने की संभावना है.
16 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 41%
17 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 40%
18 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 67%
19 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 25%
20 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 40%
भारत बनाम न्यूजीलैंड: क्या कहता है रिकॉर्ड
IND vs NZ दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 22 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं. जबकि 27 मैच दोनों के बीच ड्रॉ हुए हैं. भारत में हुए 36 मैचों में भारत ने 17 तो न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. आपको यह भी बताते चलें, कि कीवियों ने आखिरी बार 1988 में भारत में भारत के खिलाफ कोई मैच जीता था. रोहित की अगुआई वाली भारतीय टीम बंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 63वीं बार मैदान में है.
IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वॉड
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान