IND vs NZ: रोहित, कोहली, जायसवाल सस्ते में आउट, फिर लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी
IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. आखिरी टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजों ने कीवी टीम को 235 के स्कोर पर रोक दिया. वहीं कीवी गेंदबाजों ने भी भारत के चार बल्लेबाजों को आउट कर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.
By AmleshNandan Sinha | November 1, 2024 7:15 PM
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजी फिर फ्लॉप साबित हुई है. पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 के स्कोर पर ढेर करने के बाद भारत ने भी 19 ओवर में 90 रन के अंदर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तेज शुरुआत करने का प्रयास किया, लेकिन रोहित ने 18 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. मैट हेनरी ने रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए गिल दिन के अंत तक क्रिज पर जमे रहे और उन्होंने 31 रन बना लिए हैं.
IND vs NZ: रोहित-जायसवाल नहीं कर पाए बड़ी साझेदारी
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसववाल को एजाज पटेल ने बोल्ड कर दिया. उस समय भारत का स्कोर 78 रन था. टीम प्रबंधन ने नाइट वॉचमैन के रूप में मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला किया, लेकिन वह भी डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद विराट कोहली गिल का साथ देने क्रीज पर पहुंचे, लेकिन पूरी सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली भी केवल एक चौका ही जड़ पाए. कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. इस प्रकार भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए.
Stumps on the opening day of the Third Test in Mumbai.#TeamIndia move to 86/4 in the 1st innings, trail by 149 runs.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. भारत अब भी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है. गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को पहली पारी में हर हाल में बढ़त बनानी होती, तभी कीवी टीम पर कुछ दबाव बनेगा. इससे पहले कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया और कीवी टीम को 235 के स्कोर पर रोक दिया. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए.
IND vs NZ: बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
न्यूजीलैंड शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही इस सीरीज को अपने नाम कर चुका है. वह आखिरी मुकाबली भी जीतकर पहली बार भारत ने क्लीन स्वीप का इरादा रखता होगा. रोहित शर्मा की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि टीम को इसी महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. वहां भारत को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. लगभग यही टीम ऑस्ट्रेलिया को दौरा करेगी और वहां की उछाल भरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों को कई परेशानियों का सामना करना होगा. भारत की बल्लेबाजी एक कमजोर कड़ी बनकर उभरी है.