Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Ind vs Pak: मैच शुरू होने से पहले ही भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, एकदिवसीय क्रिकेट में भारत ने लगातार 12वीं बार टॉस गंवाया है.

By Shashank Baranwal | February 23, 2025 2:31 PM
feature

Ind vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस हार गए हैं. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं मैच शुरू होने से पहले ही भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, एकदिवसीय क्रिकेट में भारत ने लगातार 12वीं बार टॉस गंवाया है. ऐसे में टीम इंडिया लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली पहली टीम बन गई है.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अब भारत की जीत पक्की, महामुकाबले से पहले लकी चार्म जसप्रीत बुमराह पहुंचे दुबई

IND vs PAK: भारत पाक मैच से पहले कश्मीर का माहौल, किसकी जीत की कामना कर रहे घाटी वाले?

लगातार 12वीं बार हारा टॉस

दरअसल, भारतीय टीम विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले से लगातार एकदिवसीय क्रिकेट मैच में टॉस हार रहा है. इससे पहले 20 फरवरी को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भी भारत की झोली में टॉस नहीं गिरा था. ऐसे में भारत नवंबर 2023 के बाद से अभी तक एक भी मैच में टॉस नहीं जीत पाया है.

टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारकर भारत ने नीदरलैंड्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टॉस हारने का शर्मनाकर रिकॉर्ड बनाया था. इस समय दोनों टीमें 11-11 बार टॉस हारी थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाली टीम बन गई है. बता दें नीदरलैंड्स की टीम ने मार्च, 2011 से अगस्त, 2013 तक कुल 11 बार टॉस हारा था.

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान– इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

भारत-पाक मैच से पहले पीसीबी पहुंचा ICC, इस हरकत की करी शिकायत, पूछा ऐसे कैसे हो गया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version