India vs China : भारतीय टीम ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से मात दी है. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 5 वीं पर इस ट्रॉफी पर कब्ज कर अपनी बादशाहत बरकार रखी है. इस मैच में एकलौते गोल करने वाले जुगराज सिंह हीरो रहे.
India wins their 5th Men's Asian Champions Trophy 2024! Congratulations to the Men in Blue for an outstanding performance and bringing the trophy home: Hockey India pic.twitter.com/eoVExEnz3u
— ANI (@ANI) September 17, 2024
पांचवी बार मैदान पर ट्रॉफी कब्जे करने उतरी थी भारत
भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन से मुकाबला करने उतरी थी. लेकिन चीन ने भी भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी. चीन की टीम ने भारत को तीन क्वार्टर तक गोल नहीं करने दिया. लेकिन भारत को चौथे क्वार्टर में गोल करने में सफलता मिली. जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर में गोल कर भारतीय टीम की जीत पक्की कर दी. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय टीम एक और ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता मिली.
#WATCH | Indian Men's Hockey Coach Craig Fulton says, "It was a tough tournament for us, but a good one in the end. We had to find a way to win and that was what we had to do today. All credit to China, they put up a really good fight. With a full house, it’s also promising to… https://t.co/czCGeLTraH pic.twitter.com/AuQ7ND11in
— ANI (@ANI) September 17, 2024
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम रही अजेय
भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे अभियान में अजेय रही. भारतीय टीम ने अपने लीग के सारे मैचों को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराया और फाइनल में जगह बनाई. वहीं चीन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान