Champions Trophy में इन 5 टीमों के खिलाफ अजेय है भारतीय क्रिकेट टीम, हर बार चटाई विपक्ष को धूल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत हर बार इन 5 टीमों को धूल चटाई है. एक टीम को तो सबसे ज्यादा 4 बार हराया है.

By Shashank Baranwal | February 19, 2025 8:33 PM
an image

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार, 19 फरवरी से हो गया है. पाकिस्तान में आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाक और कीवी टीम के बीच कराची में खेला जा रहा है. हालांकि, भारत का मुकाबला पाकिस्तान में होने के बजाय दुबई में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा, जो कि गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई के ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत अभी तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस टीम के सामने भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मुकाबला नहीं हारा है.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 का पहला शतक विल यंग के नाम, टॉम लैथम ने भी जड़े 118 रन

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को बड़ा झटका, पहले ओवर में ही स्टार ओपनर हुआ चोटिल

इन 5 टीमों के खिलाफ अजेय है भारत

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 टीमों के सामने कोई मुकाबला नहीं हारा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, केन्या, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम शामिल हैं. इन टीमों के सामने भारतीय टीम अजेय है.

चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम के खिलाफ भारत नहीं हारा एक भी मैच

  • दक्षिण अफ्रीका- 4 मैच
  • इंग्लैंड- 3 मैच
  • केन्या- 2 मैच
  • बांग्लादेश- 1 मैच
  • जिम्बाब्वे- 1 मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल

  • भारत बनाम बांग्लादेश- 20 फरवरी, 2025
  • भारत बनाम पाकिस्तान- 23 फरवरी, 2025
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड- 3 मार्च, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने उड़ाया गर्दा, आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम की गद्दी पर बैठा भारत का प्रिंस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version