INDvsNZ: बुधवार से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दो युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अपने क्रिकेट कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, ऐसे में यशस्वी और शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी की नींव बनेंगे.
यशस्वी और शुभमन दोनों ही जबरदस्त फ़ॉर्म में हैं, यशस्वी ने पिछली आठ पारियों में एक दोहरा शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं वहीं गिल ने पिछली दस पारियों में तीन शतक और दो अर्द्धशतक कूटे हैं. अब इन दोनों को इसी लय को बरकरार रखना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. गिल तेज गेंदबाजों से काफी परेशान थे, लेकिन बीती सीरीज में इनकमिंग गेंदों की बाधा पार चुके हैं. हालांकि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने गिल को काफी परेशान किया था. जायसवाल अपनी 20 पारियों में अब तक 12 बार तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं. तेज गेंदबाजों को आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में भी वे 3 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं.
विराट का फॉर्म है चिंता की वजह
विराट कोहली ने अपनी आखिरी आठ पारियों में मात्र एक अर्द्धशतक लगाया है. उन्होंने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी. जबकि रोहित ने पिछली 15 टेस्ट पारियों में दो शतक और एक अर्द्धशतक लगाया है, ये इतने बड़े स्टेचर के खिलाड़ी के लिए नाकाफी-सा लगता है, क्योंकि बाकी 13 पारियों में रोहित के बल्ले ने केवल 497 रन ही बरसाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले उनका फॉर्म में लौटना जरूरी है क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों के दौरे के लिये आस्ट्रेलिया भी जाना है.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में बड़े नाम
न्यूजीलैंड की टीम में टिम साउथी, विलियम राउरकी और मैट हेनरी जैसे तेज गेंदबाज हैं तो ऐजाज पटेल और भारतीय मूल के रचिन रवींद्र जैसे स्पिनर भी. विराट और रोहित के फॉर्म में न होने से गिल और जायसवाल के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ी हुई होगी.
भारत के सामने समस्याएं हैं, लेकिन पिछले पांच मैचों से लगातार हार झेल रही न्यूजीलैंड के लिए भी यह सीरीज आसान नहीं होने वाली. श्रीलंका के स्पिनरों के आगे घुटने टेकने की वजह से कीवीयों ने सीरीज 2-0 से गंवा दी. अब उसका सामना भारतीय टीम के स्पिन की हरावल से होगा. बड़े-बड़े सूरमाओं को धूल चटाने वाले अश्विन, जडेजा, अक्षर और कुलदीप न्यूजीलैंड के सामने भी मुश्किलों का अंबार लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
ITS RAINING IN CHINNASWAMY STADIUM 👀
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2024
– Bad news for IND vs NZ Test…!!!pic.twitter.com/y3G0poVr8U
चिन्नास्वामी पर बरस सकते हैं बादल
चिन्नास्वामी की पिच पर बादलों का साया होने से मौसम साफ नहीं रहने की भविष्यवाणी की गई है, आज भी बरस रहे हैं बादल और अगले पांच दिन लगातार वर्षा की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में खेल देरी से शुरू हो सकता है. इस पिच पर स्पिनर्स की गेंदें कहर ढाती हैं. ऐसे में भारतीय प्रबंधन के सामने पांचवे गेंदबाज के रूप में कुलदीप, अक्षर और आकाशदीप में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी.
यह भी पढ़ें: जल्द करेंगे वापसी रनों के भूखे कोहली… समर्थन में गंभीर ने कहीं ये बातें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान