IPL 2024 : आईपीएल के इस ओवर में गिर रहे हैं सबसे अधिक विकेट, रन बनाने के लिए सबसे बेहतर ओवर रहा है तीसरा ओवर

आंकड़ों पर गौर करें, तो बॉलरों के लिए 20वां ओवर सबसे अच्छा रहा हैं. हालांकि इस ओवर में 30 से भी अधिक रन बल्लेबाजों ने बनाये हैं, लेकिन सबसे अधिक विकेट इसी में गिरा हैं. आंकड़ों के अनुसार 20वें ओवर में सबसे अधिक 68 विकेट गिरे हैं. वहीं तीसरे ओवर में सबसे अधिक 1249 रन बने हैं.

By Bidhan Chandra Mishra | May 12, 2024 5:43 PM
an image

आईपीएल 2024 अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचनेवाली पहली टीम बन गयी हैं. हालांकि टॉप के तीन स्थानों के लिए अब भी सात टीमों में मुकाबला हो रहा है. अब एक-एक टीम महत्वपूर्ण हो गयी है.आईपीएल में इस बार खूब रन बन रहे हैं. गेंदबाजों के लिए बहुत कम ही मौके बने हैं. हालांकि आंकड़ों पर गौर करें, तो बॉलरों के लिए 20वां ओवर सबसे अच्छा रहा हैं. हालांकि इस ओवर में 30 से भी अधिक रन बल्लेबाजों ने बनाये हैं, लेकिन सबसे अधिक विकेट इसी में गिरा हैं. आंकड़ों के अनुसार 20वें ओवर में सबसे अधिक 68 विकेट गिरे हैं. वहीं तीसरे ओवर में सबसे अधिक 1249 रन बने हैं.

ALSO READ : CSK vs RR, IPL 2024: राजस्थान ने सीएसके को दिया 142 रनों का लक्ष्य, रियान पराग ने बनाए 47 रन

IPL में इस बार रहा संबसे महंगा ओवर

इस बार आईपीएल में सबसे महंगा ओवर तीसरा, सोलवां और पांचवां ओवर रहा. तीसरे ओवर में जहां 1249 रन बने हैं. वहीं 16वें ओवर में 1202 और पांचवें ओवर में 1201 रन बने हैं.

Wickets : सबसे अधिक विकेट इस ओवर में गिरे

सबसे अधिक विकेट की बात करें, तो 20वें ओवर में गिरे. कुल 68 बल्लेबाज किसी न किसी टीम के इस ओवर में पवेलियन लौटे. 19वें और 19वें ओवर में 51 बल्लेबाजों का बॉलरों ने शिकार किया. वहीं मैच के सातवें ओवर में सिर्फ 22 बल्लेबाज आउठ हुए हैं. पहले और 11वें ओवर में भी 24 विकेट गेंदबाज झटक सके हैं.

ALSO READ : KKR की जगह प्लेऑफ में पक्की, इन 7 टीमों के बीच जंग जारी, जानें पूरा समीकर

TEAMS : 10 की औसत रन बना रही

इस बार आईपीएल में करीब 10 की औसत से रन बन रहे हैं, जो किसी भी आईपीएल से अधिक हैं. इसके पहले 2023 में 8.99 की औसत से रन बने थे. 2018 में 8.65, तो 2022 में 8.54 रन की औसत से टीमों ने रन बनाये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version