Japan Open 2025: क्या खत्म हो रही है भारत की चमक? इन खिलाड़ियों को मिली हार

Japan Open 2025 Satwik Chirag Lakshya Lost Game: जापान ओपन 2025 में भारत के लिए बैडमिंटन कोर्ट से निराशा की खबर आई है. टॉप डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चीनी जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं स्टार सिंगल्स खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी घरेलू खिलाड़ी कोडी नारोका के खिलाफ मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. शुरुआती दौर में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद दूसरे राउंड में मिली यह हारें भारत की बैडमिंटन तैयारियों पर सवाल खड़े करती हैं.

By Aditya Kumar Varshney | July 17, 2025 1:03 PM
an image

Japan Open 2025 Satwik Chirag Lakshya Lost Game: जापान ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट जारी है. इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. बैडमिंटन टूर्नामेंट भारतीय प्रशंसकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ डबल्स जोड़ियों में गिनी जाने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी तथा सिंगल्स के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन दोनों ही खिलाड़ी दूसरे राउंड की बाधा पार नहीं कर सके. पहले राउंड में शानदार जीत दर्ज करने के बाद उम्मीदें आसमान पर थीं, लेकिन दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ियों को ऐसी हार का सामना करना पड़ा जिसने टूर्नामेंट में भारत की चुनौती को समय से पहले ही खत्म कर दिया.

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने गंवाया नियंत्रण

भारतीय युगल जोड़ियों की सबसे भरोसेमंद टीम माने जाने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जापान ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले राउंड में तो धमाकेदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें चीनी जोड़ी वेई केंग और वांग चांग के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पांचवीं वरीयता प्राप्त इस चीनी जोड़ी के खिलाफ भारतीय जोड़ी को 44 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों में 22-24, 14-21 से हार झेलनी पड़ी.

मैच की शुरुआत धीमी जरूर रही, लेकिन चिराग-सात्विक ने पहले गेम में 18-14 की बढ़त लेकर मैच में पकड़ मजबूत कर ली थी. इस मोड़ पर लगा कि भारतीय जोड़ी पहला सेट निकाल लेगी, लेकिन वहीं से चीनी खिलाड़ियों ने पलटवार करते हुए सेट को 24-22 से जीत लिया. पहला सेट हारने के बाद दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी दबाव में नजर आई और चीनी जोड़ी ने उन्हें कोई वापसी का मौका नहीं दिया.

Japan Open 2025:लक्ष्य सेन की उम्मीदें धराशायी

भारतीय सिंगल्स स्टार लक्ष्य सेन ने टूर्नामेंट की शुरुआत चीन के वांग झेंग जिंग के खिलाफ शानदार जीत से की थी, जिसमें उन्होंने 21-11, 21-18 से मुकाबला जीता. लेकिन दूसरे राउंड में वे अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके. लक्ष्य का सामना जापान के कोडी नारोका से हुआ और यह मुकाबला भी सीधे सेटों में खत्म हो गया.

पहले सेट में 19-21 की कड़ी टक्कर के बाद उम्मीद थी कि लक्ष्य वापसी करेंगे, लेकिन दूसरे सेट में वे पूरी तरह लय से भटके नजर आए और 11-21 से मैच गंवा बैठे. ये हार न केवल लक्ष्य की व्यक्तिगत निराशा थी, बल्कि भारतीय बैडमिंटन समर्थकों के लिए भी बड़ा झटका साबित हुई.

ये भी पढे…

ICC Rankings: कोहली का ‘विराट दबदबा’ कायम, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत को जीत का इंतजार, 1936 से नहीं जीता कोई भी टेस्ट मैच

IND vs ENG: रवि शास्त्री ने बताया लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का कारण, इस खिलाड़ी की गलती टर्निंग प्वाइंट!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version