अगवा नेपाली महिला बरामद, चार आरोपित गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

By RAJEEV KUMAR JHA | July 12, 2025 7:10 PM
an image

– गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई कुनौली. सीमा क्षेत्र कुनौली के वार्ड नंबर 01 में शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की. एक वैगन आर कार में सवार मधुबनी के चार अपराधी नेपाली महिला को जबरन मारपीट करते हुए अपहरण कर ले जा रहे थे, लेकिन कुनौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को सकुशल बरामद कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि घटना वार्ड नंबर 01, पाया किनारे क्षेत्र के पास की है, जहां संदिग्ध अवस्था में एक कार की गतिविधि पर नजर रखते हुए पुलिस ने तत्काल छापेमारी की. वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने नेपाली महिला को घायल अवस्था में कार से बरामद किया, जिसे तत्काल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुनौली ले जाया गया, जहां महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों आरोपित मधुबनी जिले के निवासी हैं, जो महिला का अपहरण कर नेपाल सीमा से बाहर ले जाने के फिराक में थे. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. अग्रिम कार्रवाई के लिए महिला का बयान दर्ज किया जा रहा है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version